दैनिक प्रभात फेरी दवारा नगर में जन जागरण-
अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के दिव्य संरक्षण में दिनांक 11 से 14दिसंबर 2025 को ९गायत्री महायज्ञ का आयोजन 11 से 14 दिसंबर को’
🔔 यह भी पढ़ें...
9 कंडीय गायत्री महायज्ञ एवं पावन प्रज्ञा पृराण कथा का पनीत आयोजन गरासिया घाट हाट मैदान शाजापर पर संपन्न होने जा रहा है।आयोजन को लेकर गायत्री परिवार शाजाप्र के समस्त कार्यकर्ता उत्साहित हैं एवं जन जन तक आयोजन का आमंत्रण पहंच रहे हैं प्रतिदिन प्रातः कालीन बेला में प्रभात फेरी का दवारा इस आयोजन का संदेश अलग-अलग वार्डो में पहंँचा जा रहा है।
दिनाँक 11 दिसंबर को प्रातः 9:00 बजे गायत्री शक्तिपीठ से मंगल कलश यात्रा व नशा निवारण जन जागरण
रैली के साथ आयोजन का शुभारंभ होगा। यह रैली महुपुरा, रपट, धानमंडी, किलारोड. छोटाचौक, बड़ाचौंक सोमवारियागेट, सोमवारियाॉबाजार, मगरिया, लालपुरँ, कुम्हारघाटी, बंसी टॉकीज चौराहा से होकर हाटमैदान स्थित गरासिया घाट पर पहंचेगी जहां यज्ञशाला में कलशधारी बहनों का स्वागत व आरती संपन्न होगी। प्रतिदिन दोपहरँ 2 से सायं 5 बजे तक श्रीमद प्रज्ञा पराण कथा प्रातः: 8 बजे से गायत्री यज्ञ. विभिन्न संस्कार संपन्न होंगे। दिनांक 13 दिसंबर को सामूहिक गर्भोत्सव संस्कार, स्वैच्छिक रक्तदान महायजञ,नगर के स्वच्छता सैनिकों का सम्मान एवम् दीपयजञ होगा। 14 दिसंबर को महापूर्णाहती व यवा चेतना शिविर संपन्न होगा। गायत्री परिवार के इस आयोजन के प्रति जन मानस में भी अंपार उत्साह है। विभिन्न संस्कारों जैसे प्ंसवन नामकरण, मंडन, अन्नप्राशन, विद्यारंभ, यज्ञोपवीत, ग्रुदीक्षा,जन्मदिवस, विवाहदिवस, शिखास्थापना, वानप्रस्थ आदि निशुल्क संपन्न कराए जाएंगे। विभिन्न संस्कारों, रक्तदान एवं युवा चेतना शिविर के लिए बड़ी संख्या मं पंजीयन किए जा रहे हैं।यज्ञ कर्मकांड प्रज्ञा पुराण कथा वाचन एवं समस्त संस्कार शांतिक्ंज हरिद्वार के विदवान आचार्य प्रतिनिधियों के दवारा संपन्न होंगे।
प्रदीप कमार वैदय 9425084459 मुख्य प्रबंध ट्रस्टी गायत्रीं शक्तिपीठ शाजापुर



शाजापुर










शेयर करें















































