आप सभी ने हमेशा शाजापुर जिले के विकास, जनहित के मुद्दों और व्यापारिक गतिविधियों को सशक्त रूप से अपनी कलम और कैमरे के माध्यम से आवाज़ दी है। आपके निरंतर सहयोग के लिए कैट परिवार हृदय से आभार व्यक्त करता है।
कैट (कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स), जिला शाजापुर द्वारा माननीय मुख्यमंत्री जी को एक महत्वपूर्ण ज्ञापन
माननीय विधायक जी के माध्यम से दिनांक 08 दिसंबर 2025, समय दोपहर 2:00 बजे,
नगर पालिका परिसर, शाजापुर
में सौंपा जा रहा है। ज्ञापन में शाजापुर जिले को मेट्रोपॉलिटन सिटी में शामिल करने का महत्वपूर्ण निवेदन प्रस्तुत किया जाएगा, जो जिले के भविष्य और व्यापक विकास से सम्बंधित है। इस अवसर पर आपकी उपस्थिति हमारे लिए महत्वपूर्ण है।
अतः आज दोपहर 1:45 बजे स्थान नगर पालिका परिषद नहर के पास शाजापुर आप सभी सम्माननीय मीडिया साथियों से विनम्र अनुरोध है कि पधारकर इस महत्वपूर्ण क्षण को संपूर्ण समाज तक पहुँचाने में सहयोग करें।
संजय शिवहरे
कैट जिला अध्यक्ष, शाजापुर
जिला मीडिया प्रभारी, भाजपा – शाजापुर
आप सभी ने हमेशा शाजापुर जिले के विकास, जनहित के मुद्दों और व्यापारिक गतिविधियों को सशक्त रूप से अपनी कलम और कैमरे के माध्यम से आवाज़ दी है। आपके निरंतर सहयोग के लिए कैट परिवार हृदय से आभार व्यक्त करता है।
कैट (कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स), जिला शाजापुर द्वारा माननीय मुख्यमंत्री जी को एक महत्वपूर्ण ज्ञापन
माननीय विधायक जी के माध्यम से दिनांक 08 दिसंबर 2025, समय दोपहर 2:00 बजे,
नगर पालिका परिसर, शाजापुर
में सौंपा जा रहा है। ज्ञापन में शाजापुर जिले को मेट्रोपॉलिटन सिटी में शामिल करने का महत्वपूर्ण निवेदन प्रस्तुत किया जाएगा, जो जिले के भविष्य और व्यापक विकास से सम्बंधित है। इस अवसर पर आपकी उपस्थिति हमारे लिए महत्वपूर्ण है।
अतः आज दोपहर 1:45 बजे स्थान नगर पालिका परिषद नहर के पास शाजापुर आप सभी सम्माननीय मीडिया साथियों से विनम्र अनुरोध है कि पधारकर इस महत्वपूर्ण क्षण को संपूर्ण समाज तक पहुँचाने में सहयोग करें।
संजय शिवहरे
कैट जिला अध्यक्ष, शाजापुर
जिला मीडिया प्रभारी, भाजपा – शाजापुर



शाजापुर







शेयर करें















































