🔥 ट्रेंडिंग

शाजापुर जिला अस्पताल ब्लड बैंक में एक्सपायरी फ्रूटी परोसने का मामला, बल्ड डोनेट करने वाले ने की शिकायत

शाजापुर।जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में स्वैच्छिक रक्तदान के दौरान एक लापरवाही का मामला सामने आया है। बेरछा निवासी दिनेश नाहर आज ब्लड डोनेशन के लिए अस्पताल पहुंचे। रक्तदान के बाद ड्यूटी डॉक्टर ने उन्हें लिक्विड के रूप में फ्रूटी प्रदान की।

फ्रूटी पीने के तुरंत बाद दिनेश नाहर को स्वाद में खटास महसूस हुई और जी मचलने लगा। जांच करने पर पता चला कि फ्रूटी एक्सपायरी हो चुकी थी। उन्होंने तत्काल ड्यूटी डॉक्टर को शिकायत की। डॉक्टर ने एक्सपायरी फ्रूटी ले ली और दूसरी नई फ्रूटी लाकर दे दी।

दिनेश नाहर ने बताया, “रक्तदान करने के बाद शरीर कमजोर हो जाता  है,

ऐसे में एक्सपायरी पदार्थ पीना घातक हो सकता था। ब्लड बैंक की लापरवाही से मेरा स्वास्थ्य खतरे में पड़ गया।

 

शाजापुर।जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में स्वैच्छिक रक्तदान के दौरान एक लापरवाही का मामला सामने आया है। बेरछा निवासी दिनेश नाहर आज ब्लड डोनेशन के लिए अस्पताल पहुंचे। रक्तदान के बाद ड्यूटी डॉक्टर ने उन्हें लिक्विड के रूप में फ्रूटी प्रदान की।

फ्रूटी पीने के तुरंत बाद दिनेश नाहर को स्वाद में खटास महसूस हुई और जी मचलने लगा। जांच करने पर पता चला कि फ्रूटी एक्सपायरी हो चुकी थी। उन्होंने तत्काल ड्यूटी डॉक्टर को शिकायत की। डॉक्टर ने एक्सपायरी फ्रूटी ले ली और दूसरी नई फ्रूटी लाकर दे दी।

दिनेश नाहर ने बताया, “रक्तदान करने के बाद शरीर कमजोर हो जाता  है,

ऐसे में एक्सपायरी पदार्थ पीना घातक हो सकता था। ब्लड बैंक की लापरवाही से मेरा स्वास्थ्य खतरे में पड़ गया।

 

पंडितों के प्रदर्शन के बाद बड़ी कार्रवाई एसडीएम से छीना प्रभार

आकाश विजयवर्गीय ने शुरू किया घर-घर राशन वितरण और जन-जागरण अभियान

अब इस बात पर गुस्साए करनी सेना परिवार प्रमुख जीवन सिंह शेरपुर कही बड़ी बात

पंडितों के प्रदर्शन के बाद बड़ी कार्रवाई एसडीएम से छीना प्रभार

टंट्या मामा की मूर्ति स्थापना को लेकर विवाद