नई दिल्ली | बिजनेस डेस्क
जहां दुनिया के बड़े उद्योगपति दशकों में जितनी संपत्ति बनाते हैं, मस्क ने उतनी दौलत एक ही दिन में जोड़ ली। स्पेस, AI और इलेक्ट्रिक टेक्नोलॉजी के मेल ने उन्हें बिजनेस इतिहास के सबसे अलग मुकाम पर पहुंचा दिया है।
टेक्नोलॉजी और स्पेस सेक्टर में एक ऐतिहासिक उछाल के साथ इलॉन मस्क ने दौलत के मामले में नया रिकॉर्ड बना दिया है। स्पेसएक्स की वैल्यूएशन अचानक 800 अरब डॉलर तक पहुंचने के बाद मस्क की कुल संपत्ति 600 अरब डॉलर के पार निकल गई है। इसके साथ ही वे दुनिया के पहले ऐसे व्यक्ति बन गए हैं जिनकी नेटवर्थ इस स्तर तक पहुंची है।
🔔 यह भी पढ़ें...
हालिया इनसाइडर शेयर डील के बाद मस्क की संपत्ति में करीब 168 अरब डॉलर (लगभग ₹15 लाख करोड़) की बढ़ोतरी दर्ज की गई। यह रकम भारत के दिग्गज उद्योगपतियों मुकेश अंबानी और गौतम अडाणी की कुल संपत्ति के लगभग बराबर है।
अब मस्क की कुल नेटवर्थ करीब 638 अरब डॉलर (₹58 लाख करोड़) आंकी जा रही है।
स्पेसएक्स बनी दुनिया की सबसे कीमती प्राइवेट कंपनी
रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, स्पेसएक्स के आंतरिक शेयर ट्रांजैक्शन में कंपनी का वैल्यूएशन 800 अरब डॉलर (₹72.8 लाख करोड़) तय हुआ।
इलॉन मस्क के पास कंपनी में करीब 42% हिस्सेदारी है। यदि भविष्य में स्पेसएक्स इसी वैल्यूएशन पर IPO लाती है, तो केवल स्पेसएक्स से मस्क की दौलत में 300 अरब डॉलर से ज्यादा का इजाफा हो सकता है।
फोर्ब्स के मुताबिक, ऐसा हुआ तो मस्क दुनिया के पहले ट्रिलियनेयर बनने की दहलीज पर खड़े होंगे।
भविष्य की तैयारी: मंगल से लेकर मानव-मस्तिष्क तक
-
SpaceX: मंगल ग्रह पर मानव बस्ती का सपना
-
Tesla: इलेक्ट्रिक मोबिलिटी और सस्टेनेबल एनर्जी
-
Neuralink: दिमाग और कंप्यूटर को जोड़ने की तकनीक
इलॉन मस्क का लक्ष्य सिर्फ अमीर बनना नहीं, बल्कि मानव सभ्यता को मल्टी-प्लैनेटरी बनाना है।



टॉप न्यूज़










शेयर करें









































