🔥 ट्रेंडिंग

मक्सी पुलिस ने 16 घंटे के भीतर अपहर्त नाबालिग बालिका को किया सकुशल बरामद

मक्सी पुलिस ने 16 घंटे के भीतर अपहर्त नाबालिग बालिका को किया सकुशल बरामद

 

त्वरित कार्रवाई में पुलिस टीम को मिली उल्लेखनीय सफलता फरियादिया द्वारा थाना मक्सी में रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि उसकी नाबालिग पुत्री को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसलाकर ले गया है। रिपोर्ट पर थाना मक्सी में अपराध क्रमांक 378/2025, धारा 137(2) बीएनएस के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई।

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक शाजापुर  यशपाल सिंह राजपूत के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शाजापुर  घनश्याम मालवीय तथा अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस)  गोपाल सिंह चौहान* अनुभाग शाजापुर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक संजय वर्मा द्वारा उनि अरविंद सिंह तोमर के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया। जिसको त्वरित रूप से अपहर्ता की तलाश हेतु रवाना किया गया। पुलिस टीम द्वारा अपहर्ता के परिजनों एवं क्षेत्रीय रहवासियों से पूछताछ की गई, आसपास के सीसीटीवी फुटेज का गहन विश्लेषण किया गया तथा मुखबिर तंत्र सक्रिय किया गया। साथ ही आसपास के जिलों में भी सूचना प्रेषित कर तकनीकी साक्ष्य एकत्रित किए गए।लगातार प्रयासों के परिणामस्वरूप पुलिस टीम ने नाबालिग बालिका को 16 घंटे के अंदर देवास गेट बस स्टैंड, उज्जैन से सकुशल दस्तयाब कर लिया। आवश्यक वैधानिक कार्रवाई उपरांत बालिका को उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया।

मक्सी पुलिस ने 16 घंटे के भीतर अपहर्त नाबालिग बालिका को किया सकुशल बरामद

 

त्वरित कार्रवाई में पुलिस टीम को मिली उल्लेखनीय सफलता फरियादिया द्वारा थाना मक्सी में रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि उसकी नाबालिग पुत्री को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसलाकर ले गया है। रिपोर्ट पर थाना मक्सी में अपराध क्रमांक 378/2025, धारा 137(2) बीएनएस के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई।

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक शाजापुर  यशपाल सिंह राजपूत के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शाजापुर  घनश्याम मालवीय तथा अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस)  गोपाल सिंह चौहान* अनुभाग शाजापुर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक संजय वर्मा द्वारा उनि अरविंद सिंह तोमर के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया। जिसको त्वरित रूप से अपहर्ता की तलाश हेतु रवाना किया गया। पुलिस टीम द्वारा अपहर्ता के परिजनों एवं क्षेत्रीय रहवासियों से पूछताछ की गई, आसपास के सीसीटीवी फुटेज का गहन विश्लेषण किया गया तथा मुखबिर तंत्र सक्रिय किया गया। साथ ही आसपास के जिलों में भी सूचना प्रेषित कर तकनीकी साक्ष्य एकत्रित किए गए।लगातार प्रयासों के परिणामस्वरूप पुलिस टीम ने नाबालिग बालिका को 16 घंटे के अंदर देवास गेट बस स्टैंड, उज्जैन से सकुशल दस्तयाब कर लिया। आवश्यक वैधानिक कार्रवाई उपरांत बालिका को उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया।

सामुदायिक पुलिसिंग के अंतर्गत 15 दिवसीय सृजन कार्यक्रम का सफल समापन

अल्पसंख्यक प्रदेश अध्यक्ष शेख अलीम ने किया शाजापुर जिले का दौरा

शाजापुर मोल्ट के पास बोलेरो और मैजिक की भिड़ंत, चार लोग घायल

इंदौर के भागीरथपुरा क्षेत्र में बुधवार को नर्मदा सप्लाई वापस चालू की गई

खलघाट टोल के पास भीषण सड़क हादसा, डंपर ने बाइक को मारी टक्कर