किशोर सिंह राजपूत शाजापुर
अभयपुर–सुनेरा मार्ग पर अज्ञात वाहन की टक्कर, एक व्यक्ति घायल
🔔 यह भी पढ़ें...
शाजापुर।अभयपुर और सुनेरा के बीच मुख्य मार्ग पर सोमवार को एक सड़क दुर्घटना हो गई, जिसमें गुना से इंदौर की ओर जा रहा एक व्यक्ति अज्ञात वाहन की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही सुनेरा थाना क्षेत्र की डायल 112 वाहन तत्काल मौके पर पहुंची और घायल को प्राथमिक सहायता उपलब्ध कराते हुए जिला अस्पताल शाजापुर भिजवाया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार दुर्घटना अभयपुर–सुनेरा के बीच उस समय हुई, जब गुना से इंदौर जा रहे व्यक्ति को पीछे अथवा सामने से आ रहे किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि व्यक्ति सड़क पर गिरकर घायल हो गया। राहगीरों द्वारा सूचना दिए जाने पर सुनेरा थाने की डायल 112 सेवा सक्रिय हुई।
डायल 112 में तैनात स्टॉप एचसी बैजनाथ सिंह एवं पायलट महेंद्र सिंह ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुंचकर घायल को सुरक्षित रूप से जिला अस्पताल शाजापुर पहुंचाया, जहां उसका उपचार जारी है।
घायल व्यक्ति ने अस्पताल में अपना नाम भूरा धाकड़, पिता पूरन सिंह धाकड़ बताया है। फिलहाल उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। पुलिस द्वारा अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है तथा मामले की जांच प्रारंभ कर दी गई है। स्थानीय लोगों ने डायल 112 की त्वरित कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि समय पर सहायता मिलने से घायल की जान बचाई जा सकी।



शाजापुर










शेयर करें















































