विराट सवेरा/धर्मेंद्र सोनी, इंदौर
देशभक्ति-जनसेवा म. प्र. पुलिस का केवल नारा ही नहीं, बल्कि कार्य भी है.
आज इसी नारे का साक्षात् उदाहरण बने इंदौर यातायात पुलिस के दो अधिकारी सूबेदार योगेश मिश्रा और सूबेदार कुलदीप सिंह परिहार.
इंदौर पुलिस सिर्फ चालान ही 
🔔 यह भी पढ़ें...
नहीं बनाती, बल्कि जान भी बचाती है.
इंदौर लवकुश चौराहे पर दोनों अधिकारी यातायात संभाल रहे थे, इसी दौरान शाम तकरीबन 7 बजे राहगीर ने सुचना दी की पीछे ब्रिज के पास एक एक्सीडेंट हो गया है और वाहन चालक गंभीर रूप से घायल होकर सड़क गिरा हुआ है, जिस पर दोनों अधिकारी त्वरित रूप से घटना स्थल पर पहुंचे, जहाँ कोई विलम्ब न करते हुए दोनों अधिकारी अपनी निजी कार में घायल को लेकर अरबिंदो अस्पताल पहुँचे, एवं CMHO को सूचित कर तत्काल उपचार शुरू करवाया, जिससे घायल युवक की जान बच गयी..जिसके बाद
घायल युवक के परिवारजनो को सुचना देकर बुलाया एवं उन्हें घायल युवक का सामान सुपुर्द किया.



इंदौर










शेयर करें









































