🔥 ट्रेंडिंग

वनमण्डल द्वारा आरामशीन पर अवैध लकड़ी मिली आरामशीन सील

शाजापुर। वनमण्डल अंतर्गत आरामशीनों पर अवैध रूप से काष्ठ के संग्रहण चिरान एवं परिवहन की रोकथाम के लिए वनविभाग द्वारा पर्व से ही स्थानीय स्टॉफ एवं ग्ती दल द्वारा निरीक्षण एवं अवैध गतिविधियों के खिलाफ सतत रूप से कार्यवाही की जा रही हैं। वनमण्डल अंतर्गत विगत माहों में 03 आरामशीनों पर वैधानिक कर्यवाही कर संचालन बंद किया जा चुका हैं ।वनमण्डलाधिकारी, “वनमण्डल शाजाप्र के निर्देशन में स्टॉफ के हमराहं गश्ती दल एवं परिक्षेत्र शाजाप्र के अधिकारी कर्मचारी द्वारा कालापीपल स्थित रूपा पंवार पति स्व. कष्णकांत की अनज्ञप्तिशदा आरामशीन का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान आरामशीन परिसर में अनुज्ञप्ति अनुसार काष् चिरान पंजी में दर्ज काष्ठ मात्रा से

अधिक अवैध काष्ठ ‘का संग्रहण पाये जाने पर नियमानुसार कार्यवाही कर म.प्र.काष्ठ

चिरान अधिनियम 1984 की धारा 8 व 9 का उल्लंघन होने से वन अपराध प्रकरण

क्रमांक 6477 |17 दर्ज किया जाकर काष्ठ को विधिवत

जप्त किया गया तथा आरामशीन का संचालन बंद किया गया ।

शाजापुर। वनमण्डल अंतर्गत आरामशीनों पर अवैध रूप से काष्ठ के संग्रहण चिरान एवं परिवहन की रोकथाम के लिए वनविभाग द्वारा पर्व से ही स्थानीय स्टॉफ एवं ग्ती दल द्वारा निरीक्षण एवं अवैध गतिविधियों के खिलाफ सतत रूप से कार्यवाही की जा रही हैं। वनमण्डल अंतर्गत विगत माहों में 03 आरामशीनों पर वैधानिक कर्यवाही कर संचालन बंद किया जा चुका हैं ।वनमण्डलाधिकारी, “वनमण्डल शाजाप्र के निर्देशन में स्टॉफ के हमराहं गश्ती दल एवं परिक्षेत्र शाजाप्र के अधिकारी कर्मचारी द्वारा कालापीपल स्थित रूपा पंवार पति स्व. कष्णकांत की अनज्ञप्तिशदा आरामशीन का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान आरामशीन परिसर में अनुज्ञप्ति अनुसार काष् चिरान पंजी में दर्ज काष्ठ मात्रा से

अधिक अवैध काष्ठ ‘का संग्रहण पाये जाने पर नियमानुसार कार्यवाही कर म.प्र.काष्ठ

चिरान अधिनियम 1984 की धारा 8 व 9 का उल्लंघन होने से वन अपराध प्रकरण

क्रमांक 6477 |17 दर्ज किया जाकर काष्ठ को विधिवत

जप्त किया गया तथा आरामशीन का संचालन बंद किया गया ।

सामुदायिक पुलिसिंग के अंतर्गत 15 दिवसीय सृजन कार्यक्रम का सफल समापन

अल्पसंख्यक प्रदेश अध्यक्ष शेख अलीम ने किया शाजापुर जिले का दौरा

शाजापुर मोल्ट के पास बोलेरो और मैजिक की भिड़ंत, चार लोग घायल

इंदौर के भागीरथपुरा क्षेत्र में बुधवार को नर्मदा सप्लाई वापस चालू की गई

खलघाट टोल के पास भीषण सड़क हादसा, डंपर ने बाइक को मारी टक्कर