🔥 ट्रेंडिंग

हरदा जन क्रांति न्याय आंदोलन के लिए बड़ी संख्या में शाजापुर से निकला काफिला

हरदा जन क्रांति न्याय आंदोलन के लिए बड़ी संख्या में शाजापुर से निकला काफिला

शाजापुर। 21 सूत्रीय मांगों को लेकर,ओर हरदा पुलिस प्रशासन द्वारा छात्रावास में घुसकर करणी सैनिकों ओर सर्व समाज के लोगो पर बर्बरता पूर्वक किए लाठी चार्ज के विरोध में दोषियों के ऊपर कार्यवाही को लेकर 21 दिसंबर को हरदा में होने वाले जन क्रांति न्याय आंदोलन में सम्मिलित होने के लिए प्रदेश संघठन मंत्री अजीत सिंह खड़ी डोडिया,जिला अध्यक्ष सोनू बना सापखेड़ा के नेतृत्व में शाजापुर जिले से एक बड़ी संख्या में काफिला हरदा के लिए रवाना हुआ,जिसमें सर्व समाज के लोग भी उपस्थित रहे,काफिला दोपहर 1 बजे जिला कार्यालय से रवाना हुआ जो बुमतलाई माता जी,गुलाना,शुजालपुर,होते हुए हरदा पहुंचेगा।

हरदा जन क्रांति न्याय आंदोलन के लिए बड़ी संख्या में शाजापुर से निकला काफिला

शाजापुर। 21 सूत्रीय मांगों को लेकर,ओर हरदा पुलिस प्रशासन द्वारा छात्रावास में घुसकर करणी सैनिकों ओर सर्व समाज के लोगो पर बर्बरता पूर्वक किए लाठी चार्ज के विरोध में दोषियों के ऊपर कार्यवाही को लेकर 21 दिसंबर को हरदा में होने वाले जन क्रांति न्याय आंदोलन में सम्मिलित होने के लिए प्रदेश संघठन मंत्री अजीत सिंह खड़ी डोडिया,जिला अध्यक्ष सोनू बना सापखेड़ा के नेतृत्व में शाजापुर जिले से एक बड़ी संख्या में काफिला हरदा के लिए रवाना हुआ,जिसमें सर्व समाज के लोग भी उपस्थित रहे,काफिला दोपहर 1 बजे जिला कार्यालय से रवाना हुआ जो बुमतलाई माता जी,गुलाना,शुजालपुर,होते हुए हरदा पहुंचेगा।

पंडितों के प्रदर्शन के बाद बड़ी कार्रवाई एसडीएम से छीना प्रभार

आकाश विजयवर्गीय ने शुरू किया घर-घर राशन वितरण और जन-जागरण अभियान

अब इस बात पर गुस्साए करनी सेना परिवार प्रमुख जीवन सिंह शेरपुर कही बड़ी बात

पंडितों के प्रदर्शन के बाद बड़ी कार्रवाई एसडीएम से छीना प्रभार

टंट्या मामा की मूर्ति स्थापना को लेकर विवाद