🔥 ट्रेंडिंग

मौसम हुआ खराब,हवा ने बढ़ाई कंपकंपी,पेड़ पौधों पर जमी ओस की बूंदे

मौसम 24 घंटे में रात का पारा लुढ़का, पूरे दिन गर्म कपड़े और अलाव लोगों के लिए बन रहे सहारा

नलखेड़ा। नए साल के दूसरे दिन नगर सहित क्षेत्र के कई हिस्सों में मौसम ने कड़ाके की ठंड बिखेरी है। उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में घने कोहरे और शीतलहर का असर देखने को मिल रहा है।तो कहीं बर्फबारी और ठंडी हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी है। नगर सहित क्षेत्र में घना सुबह कोहरा छाया रहा,पत्तों से ओस की बूंदे टपकती रही।लेकिन ठंड का अहसास कम नहीं हुआ।दिनभर ठंडी और बर्फीली हवाएं चलती रहीं। ठिठुरा देने वाला मौसम जिलेभर में रहा। दरअसल,घने कोहरे के बीच करीब सौ मीटर दृश्यता रही बेहद कम दृश्यता होने की वजह से हाईवे पर वाहन चालकों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा।

मौसम खराब व कोहरा ठंडी हवाएं चलती रही नगर में लोगों के द्वारा ठंड से बचने के लिए ताप का सहारा लिया गया। दिन भर मौसम नहीं खुला।ठंड ने आम जन-जीवन खासा प्रभावित किया है। इसके चलते अलाव ही सहारा बने हुए हैं। सुबह से लेकर दिनभर और रात में भी जगह-जगह प्रमुख चौराहों पर अलाव लगे हुए हैं। उत्तर भारत से आ रही ठंडी हवाओं से क्षेत्र में जोरदार ठंड पड़ रही है। नगर के लोग भी अपने घर के बाहर ठंड से राहत पाने के लिए आग जलाकर तापते हुए नजर आ रहे हैं।

वैज्ञानिकों के द्वारा आगामी दिनों में ठंडक और भी बढ़ने वाली है।पूरे जनवरी माह में ठंड का तेज असर रहने वाला है।जिसके चलते बर्फीली हवाएं चल रही हैं।कोहरे को दृष्टिगत रखते हुए प्रशासन एवं पुलिस द्वारा अलग-अलग एडवाइजरी जारी की गई है। यातायात पुलिस ने वाहन चालकों से सावधानीपूर्वक वाहन चलाने की अपील की। साथ ही प्रबंधन के लिए दल भी गठित किया गया है

खाने-पीने की वस्तुओं में बदलाव

तेज होती ठंह में लोग अपने खाने-पीने की वस्तुओं में भी बदलाव ला रहे हैं। शहर में में गजक, गजक, पिंड खजूर, दूध-जलेची आदि की दुकान पर भीड़ देखने को मिल रही हैं। ठंड में मीती व सौंधी गजक काफी पसंद की जाती है। ग्राहकों को लुभाने के लिए व्यापारी भी कई चैरावटी में गजक बनाते हैं।साथ ही गजक के साथ ड्रायफ्रूट, चाकलेट व केसर-पिस्ता गजक, मूंगफली चक्की, लच्छा, तिल की चट्टी व लड्डू भी बाजार में उपलब्ध हैं। गजक,गराडू, ड्रायफ्रूट की डिमांड होने लगी है। वहीं जलेबी और केसर दूध की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ जमने लगी है।

गेहूं, चने की फसलों को फायदा

वहीं रात में ओस गिरने से खेतों सहित बाग-बगीचों आदि में नमी रही। कस्बे सहित क्षेत्र के किसानों ने बताया कि मौसम में नमी के कारण सरसों, गेहूं, चने की फसलों को कहीं अधिक फायदा हुआ है तो इस कोहरे के ज्यादा गिरने के कारण नुकसान भी है। मौसम खुलने के बाद ठंड और ज्यादा गिरेगी अभी ठंडी हवा चलते रहने से ठिठुरन बढ़ गई है।

स्वास्थ्य विभाग व पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

स्वास्थ्य विभाग के ब्लॉक ऑफीसर अधिकारी विजय यादव ने बताया कि अनुसार ठंड और कोहरे से बचने के लिए गर्म कपड़े,मफलर,टोपी और दस्ताने पहनें,चाय,सूप या गर्म पानी का सेवन करें ताकि शरीर का तापमान सामान्य बना रहे,घर के अंदर वेंटिलेशन सही रखें और वायु शुद्धिकरण उपकरण का उपयोग करें,चिकित्सक के निर्देशों का पालन करें,कोहरा आमतौर पर सुबह जल्दी और देर रात को अधिक घना होता है अनावश्यक यात्रा से बचें,सडक़ पर पैदल चलते समय प्रतिबिंबित कपड़े या जैकेट पहनें ताकि वाहन चालक आपको देख सकें,घर में हीटर का उपयोग करते समय वेंटिलेशन का ध्यान रखें ताकि दम घुटने की संभावना न हो।

पुलिस विभाग के द्वारा भी एडवाइजरी

वाहनों को लेकर यातायात विभाग के द्वारा एडवाइजरी जारी की जिसमें बताया कि सर्दियों के मौसम में घना कोहरा आम बात है। यह दृश्यता को कम कर देता है और सडक़ यातायात के लिए चुनौती बन जाता है। कोहरे के दौरान सतर्कता और कुछ सावधानियां बरतने से दुर्घटनाओं और स्वास्थ्य समस्याओं से बचा जा सकता है। वाहन चालक धीमी गति से चलाएं, वाहन में फॉग लाइट और लो बीम हेडलाइट का इस्तेमाल करें ताकि सडक़ पर साफ देख सके अचानक ब्रेक लगाने की जरूरत पड़ सकती है इसलिए वाहनों के बीच पर्याप्त दूरी रखें,ध्वनि संकेत देकर अन्य वाहनों को अपनी उपस्थिति के बारे में सूचित करें।यदि दृश्यता बेहद कम हो जाए तो सडक़ किनारे सुरक्षित जगह पर रुक जाएं।

 

मौसम 24 घंटे में रात का पारा लुढ़का, पूरे दिन गर्म कपड़े और अलाव लोगों के लिए बन रहे सहारा

नलखेड़ा। नए साल के दूसरे दिन नगर सहित क्षेत्र के कई हिस्सों में मौसम ने कड़ाके की ठंड बिखेरी है। उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में घने कोहरे और शीतलहर का असर देखने को मिल रहा है।तो कहीं बर्फबारी और ठंडी हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी है। नगर सहित क्षेत्र में घना सुबह कोहरा छाया रहा,पत्तों से ओस की बूंदे टपकती रही।लेकिन ठंड का अहसास कम नहीं हुआ।दिनभर ठंडी और बर्फीली हवाएं चलती रहीं। ठिठुरा देने वाला मौसम जिलेभर में रहा। दरअसल,घने कोहरे के बीच करीब सौ मीटर दृश्यता रही बेहद कम दृश्यता होने की वजह से हाईवे पर वाहन चालकों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा।

मौसम खराब व कोहरा ठंडी हवाएं चलती रही नगर में लोगों के द्वारा ठंड से बचने के लिए ताप का सहारा लिया गया। दिन भर मौसम नहीं खुला।ठंड ने आम जन-जीवन खासा प्रभावित किया है। इसके चलते अलाव ही सहारा बने हुए हैं। सुबह से लेकर दिनभर और रात में भी जगह-जगह प्रमुख चौराहों पर अलाव लगे हुए हैं। उत्तर भारत से आ रही ठंडी हवाओं से क्षेत्र में जोरदार ठंड पड़ रही है। नगर के लोग भी अपने घर के बाहर ठंड से राहत पाने के लिए आग जलाकर तापते हुए नजर आ रहे हैं।

वैज्ञानिकों के द्वारा आगामी दिनों में ठंडक और भी बढ़ने वाली है।पूरे जनवरी माह में ठंड का तेज असर रहने वाला है।जिसके चलते बर्फीली हवाएं चल रही हैं।कोहरे को दृष्टिगत रखते हुए प्रशासन एवं पुलिस द्वारा अलग-अलग एडवाइजरी जारी की गई है। यातायात पुलिस ने वाहन चालकों से सावधानीपूर्वक वाहन चलाने की अपील की। साथ ही प्रबंधन के लिए दल भी गठित किया गया है

खाने-पीने की वस्तुओं में बदलाव

तेज होती ठंह में लोग अपने खाने-पीने की वस्तुओं में भी बदलाव ला रहे हैं। शहर में में गजक, गजक, पिंड खजूर, दूध-जलेची आदि की दुकान पर भीड़ देखने को मिल रही हैं। ठंड में मीती व सौंधी गजक काफी पसंद की जाती है। ग्राहकों को लुभाने के लिए व्यापारी भी कई चैरावटी में गजक बनाते हैं।साथ ही गजक के साथ ड्रायफ्रूट, चाकलेट व केसर-पिस्ता गजक, मूंगफली चक्की, लच्छा, तिल की चट्टी व लड्डू भी बाजार में उपलब्ध हैं। गजक,गराडू, ड्रायफ्रूट की डिमांड होने लगी है। वहीं जलेबी और केसर दूध की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ जमने लगी है।

गेहूं, चने की फसलों को फायदा

वहीं रात में ओस गिरने से खेतों सहित बाग-बगीचों आदि में नमी रही। कस्बे सहित क्षेत्र के किसानों ने बताया कि मौसम में नमी के कारण सरसों, गेहूं, चने की फसलों को कहीं अधिक फायदा हुआ है तो इस कोहरे के ज्यादा गिरने के कारण नुकसान भी है। मौसम खुलने के बाद ठंड और ज्यादा गिरेगी अभी ठंडी हवा चलते रहने से ठिठुरन बढ़ गई है।

स्वास्थ्य विभाग व पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

स्वास्थ्य विभाग के ब्लॉक ऑफीसर अधिकारी विजय यादव ने बताया कि अनुसार ठंड और कोहरे से बचने के लिए गर्म कपड़े,मफलर,टोपी और दस्ताने पहनें,चाय,सूप या गर्म पानी का सेवन करें ताकि शरीर का तापमान सामान्य बना रहे,घर के अंदर वेंटिलेशन सही रखें और वायु शुद्धिकरण उपकरण का उपयोग करें,चिकित्सक के निर्देशों का पालन करें,कोहरा आमतौर पर सुबह जल्दी और देर रात को अधिक घना होता है अनावश्यक यात्रा से बचें,सडक़ पर पैदल चलते समय प्रतिबिंबित कपड़े या जैकेट पहनें ताकि वाहन चालक आपको देख सकें,घर में हीटर का उपयोग करते समय वेंटिलेशन का ध्यान रखें ताकि दम घुटने की संभावना न हो।

पुलिस विभाग के द्वारा भी एडवाइजरी

वाहनों को लेकर यातायात विभाग के द्वारा एडवाइजरी जारी की जिसमें बताया कि सर्दियों के मौसम में घना कोहरा आम बात है। यह दृश्यता को कम कर देता है और सडक़ यातायात के लिए चुनौती बन जाता है। कोहरे के दौरान सतर्कता और कुछ सावधानियां बरतने से दुर्घटनाओं और स्वास्थ्य समस्याओं से बचा जा सकता है। वाहन चालक धीमी गति से चलाएं, वाहन में फॉग लाइट और लो बीम हेडलाइट का इस्तेमाल करें ताकि सडक़ पर साफ देख सके अचानक ब्रेक लगाने की जरूरत पड़ सकती है इसलिए वाहनों के बीच पर्याप्त दूरी रखें,ध्वनि संकेत देकर अन्य वाहनों को अपनी उपस्थिति के बारे में सूचित करें।यदि दृश्यता बेहद कम हो जाए तो सडक़ किनारे सुरक्षित जगह पर रुक जाएं।

 

कलेक्टर श्री मिश्रा की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक संपन्न।

माता सावित्रीबाई फुले जयंती पर गरीब बच्चों में पठन-पाठन सामग्री का वितरण 

कलेक्टर बाफना ने सरदारवल्लभभाईपटेलसांदीपनि विद्यालय का निरीक्षण किया

राष्ट्र स्तरीय जिम्नॉस्टिक प्रतियोगिता में हुआ चयन

वरिष्ठ नागरिक को डिजिटल अरेस्ट करने के मामले मे पुलिस नें किया मामला दर्ज….