इंदौर। क्राइम ब्रांच इंदौर पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ तस्करी के मामले में फरार आरोपी को पकड़ा है। पुलिस जुलाई से उसे तलाश रही थी। आरोपी पर धार जिले में भी पहले से अपराध पंजीबद्ध है।
🔔 यह भी पढ़ें...
यह अवैध रूप से गांजा खरीदकर इंदौर शहर में नशे के तस्करों को सप्लाई करने का कार्य करता था। पुलिस से प्राप्त जानकारी आरोपी
सरफराज उर्फ बांदा मंसूरी निवासी धार को पुलिस ने पकड़ा है। दरअसल 26/07/2025 को अपराध क्रमांक 137/25 में करीबन 2 किलो.475 ग्राम गांजे के साथ दो आरोपियों जोशीन खान व रेहान खान को गिरफ्तार किया गया था जिसमें अग्रिम विवेचना करते आरोपी सरफराज उर्फ बांदा मंसूरी के बारे में जानकारी मिली जिस पर सतत कार्यवाही करते हुए उचित मुखबिर सूचना व साइबर तकनीक के आधार पर चिन्हित कर गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह सस्ते दामों पर मादक पदार्थ खरीदकर इंदौर में अधिक दामों पर बेचने का काम करता है।



इंदौर









शेयर करें









































