🔥 ट्रेंडिंग

वनमण्डल द्वारा आरामशीन पर अवैध लकड़ी मिली आरामशीन सील

 

शाजापुर । वनमण्डल अंतर्गत आरामशीनों पर अवैध रूप से काष्ठ के संग्रहण, चिरान एवं परिवहन की रोकथाम के लिए वनविभाग द्वारा पूर्व से ही स्थानीय स्टॉफ एवं गश्ती दल द्वारा निरीक्षण एवं अवैध गतिविधियों के खिलाफ सतत् रूप से कार्यवाही की जा रही हैं।

वनमण्डलाधिकारी, वनमण्डल शाजापुर के निर्देशन में स्टॉफ के हमराह गश्ती दल एवं परिक्षेत्र शाजापुर के अधिकारी/कर्मचारी द्वारा सुंदरसी स्थित मम्मू खां पिता जूम्मे खां की अनुज्ञप्तिशुदा आरामशीन का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान आरामशीन परिसर में अनुज्ञप्ति अनुसार काष्ठ चिरान पंजी में दर्ज काष्ठ मात्रा से अधिक अवैध काष्ठ का संग्रहण पाये जाने पर नियमानुसार कार्यवाही कर म.प्र.काष्ठ चिरान अधिनियम 1984 की धारा 8 व 9 का उलंघन होने से वन अपराध प्रकरण क्रमांक/5090/14 दिनांक 20.12.2025 दर्ज किया जाकर काष्ठ को विधिवत जप्त किया गया तथा आरामशीन का संचालन बंद किया गया ।

 

शाजापुर । वनमण्डल अंतर्गत आरामशीनों पर अवैध रूप से काष्ठ के संग्रहण, चिरान एवं परिवहन की रोकथाम के लिए वनविभाग द्वारा पूर्व से ही स्थानीय स्टॉफ एवं गश्ती दल द्वारा निरीक्षण एवं अवैध गतिविधियों के खिलाफ सतत् रूप से कार्यवाही की जा रही हैं।

वनमण्डलाधिकारी, वनमण्डल शाजापुर के निर्देशन में स्टॉफ के हमराह गश्ती दल एवं परिक्षेत्र शाजापुर के अधिकारी/कर्मचारी द्वारा सुंदरसी स्थित मम्मू खां पिता जूम्मे खां की अनुज्ञप्तिशुदा आरामशीन का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान आरामशीन परिसर में अनुज्ञप्ति अनुसार काष्ठ चिरान पंजी में दर्ज काष्ठ मात्रा से अधिक अवैध काष्ठ का संग्रहण पाये जाने पर नियमानुसार कार्यवाही कर म.प्र.काष्ठ चिरान अधिनियम 1984 की धारा 8 व 9 का उलंघन होने से वन अपराध प्रकरण क्रमांक/5090/14 दिनांक 20.12.2025 दर्ज किया जाकर काष्ठ को विधिवत जप्त किया गया तथा आरामशीन का संचालन बंद किया गया ।

पंडितों के प्रदर्शन के बाद बड़ी कार्रवाई एसडीएम से छीना प्रभार

आकाश विजयवर्गीय ने शुरू किया घर-घर राशन वितरण और जन-जागरण अभियान

अब इस बात पर गुस्साए करनी सेना परिवार प्रमुख जीवन सिंह शेरपुर कही बड़ी बात

पंडितों के प्रदर्शन के बाद बड़ी कार्रवाई एसडीएम से छीना प्रभार

टंट्या मामा की मूर्ति स्थापना को लेकर विवाद