शाजापुर। के थाना सुनेरा के प्रभारी अंकित मुकाती के नेतृत्व मे नव वर्ष को देखते हुए वाहन चेकिंग की जा रही थी दौराने एक स्कूल बस क्रमांक mp 42 p 0457 को रोकते उसमें बारात की सवारी भरी हुई पाई गई व ड्राइवर से लाइसेंस के बारे में पूछते रिनुअल नहीं होना बताया व बस के कागज बीमा परमिट फिटनेस के बारे में पूछते गाड़ी के कागजात नहीं होना बताया बाद उक्त बस क्रमांक mp 42 p 0457 को विधिवत रूप से जप्त कर थाना परिसर में सुरक्षार्थ खड़ा करवाया गया व बस में बैठी सवारी को अन्य वाहनों के माध्यम से सकुशल अपने गंतव्य स्थान पर रवाना करवाय।बिना फिटनेस, बिना परमिट, बिना बीमा, बिना लाइसेंस के स्कूल बस मै बाराती यात्रियों का परिवहन करते पता गया
शाजापुर। के थाना सुनेरा के प्रभारी अंकित मुकाती के नेतृत्व मे नव वर्ष को देखते हुए वाहन चेकिंग की जा रही थी दौराने एक स्कूल बस क्रमांक mp 42 p 0457 को रोकते उसमें बारात की सवारी भरी हुई पाई गई व ड्राइवर से लाइसेंस के बारे में पूछते रिनुअल नहीं होना बताया व बस के कागज बीमा परमिट फिटनेस के बारे में पूछते गाड़ी के कागजात नहीं होना बताया बाद उक्त बस क्रमांक mp 42 p 0457 को विधिवत रूप से जप्त कर थाना परिसर में सुरक्षार्थ खड़ा करवाया गया व बस में बैठी सवारी को अन्य वाहनों के माध्यम से सकुशल अपने गंतव्य स्थान पर रवाना करवाय।बिना फिटनेस, बिना परमिट, बिना बीमा, बिना लाइसेंस के स्कूल बस मै बाराती यात्रियों का परिवहन करते पता गया



टॉप न्यूज़








शेयर करें








































