देश सेवा कर लौटे फौजी ओंकार सिंह का जयस ने किया भव्य स्वागत, उमड़ा जनसैलाब
बेरछा (शाजापुर)। भारतीय सेना से सेवानिवृत्त होकर अपने गृह क्षेत्र लौटे जांबाज फौजी ओंकार सिंह भिलाला का आज जय आदिवासी युवा शक्ति संगठन (जयस) द्वारा बेरछा गांव में आत्मीय स्वागत किया गया। मातृभूमि की सेवा कर लौटे सेना के जवान के सम्मान में युवाओं ने पूरे उत्साह के साथ अगवानी की।
🔔 यह भी पढ़ें...
जयस के जिला अध्यक्ष सुनील भिलाला के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और युवा साथी एकत्रित हुए। स्वागत समारोह में कमल भिलाला, गोविंद भिलाला, रूप सिंह भिलाला, रोड मालसिंह, भगवान सिंह, सुजल भिलाला, फूल सिंह और बहादुर भिलाला सहित समाज के अनेक गणमान्य युवा साथियों ने ओंकार सिंह जी का पुष्पमालाओं से अभिनंदन किया।
2 तारीख को आयोजित इस कार्यक्रम में युवाओं ने देशभक्ति के नारे लगाए और समाज के प्रति फौजी ओंकार सिंह के योगदान की सराहना की। जयस पदाधिकारियों ने कहा कि सेना से सेवानिवृत्त होकर आए वीर योद्धा का सम्मान करना गौरव की बात है। इस दौरान पूरा बेरछा गांव देशभक्ति के रंग में रंगा नजर आया।



टॉप न्यूज़








शेयर करें











































