विराट सवेरा/ धर्मेंद्र सोनी, इंदौर
ड्यूटी के दौरान मिला पैसों से भरा पर्स , पर्स में रखे दस्तावेजों की तत्काल पहचान कर युवक को किया लोटाया
🔔 यह भी पढ़ें...
इंदौर राजेंद्र नगर थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक दीपक सोनी(बेच न. 3250) ने दिया ईमानदार जनसेवक का परिचय.
अस्पताल में भर्ती पत्नी के लिये फल लेने आये युवक नरेंद्र सिंह राजपूत निवासी राऊ, इंदौर का पैसों से भरा पर्स चोइथराम मंडी में कहीं गिर गया, जिसमें युवक के तमाम कार्ड, और करीब 15000 नगदी रखे थे.
जिससे युवक काफ़ी परेशान हो भटक रहा था, युवक की पत्नी पास ही चोइथराम अस्पताल में भर्ती होने के कारण वह हताश होकर वापस जा ही रहा था, तभी प्र. आर. दीपक सोनी का फोन की राजेंद्र नगर थाने आ जाओ आपका पर्स मिला है.
जिस पर युवक थाने पहुंचा और खुदका पर्स यथावत स्थिति में पाकर प्र. आर. दीपक सोनी को धन्यवाद दिया.



इंदौर










शेयर करें









































