🔥 ट्रेंडिंग

खलघाट टोल के पास भीषण सड़क हादसा, डंपर ने बाइक को मारी टक्कर

धामनोद जिला धार

धामनोद। थाना क्षेत्र अंतर्गत राऊ–खलघाट फोरलेन पर खलघाट टोल टैक्स से करीब 500 मीटर आगे एक भीषण सड़क हादसा हो गया।

डंपर वाहन क्रमांक MP20-ZM-9763 ने पीछे से बाइक क्रमांक MP10-ZA-3520 को जोरदार टक्कर मार दी।टक्कर इतनी भयावह थी कि बाइक सवार दोनों युवक सड़क पर दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर एकत्र हो गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार घायलों की पहचान बाबू पिता कासिराम धनगर, निवासी ग्राम निमरानी एवं नीलेश राठौर, निवासी ठीकरी के रूप में हुई है। दोनों युवक अपने एक दोस्त के लिए मोबाइल खरीदने धामनोद आ रहे थे।

घटना के बाद राहगीरों की मदद से घायलों को एक आर्टिगा कार के माध्यम से धामनोद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉक्टरों ने बाबू का प्राथमिक उपचार कर हालत गंभीर होने पर उसे इंदौर रेफर किया, वहीं नीलेश को निजी अस्पताल ले जाया गया।

फिलहाल हादसे की सूचना धामनोद थाना पुलिस को दे दी गई है और पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

धामनोद जिला धार

धामनोद। थाना क्षेत्र अंतर्गत राऊ–खलघाट फोरलेन पर खलघाट टोल टैक्स से करीब 500 मीटर आगे एक भीषण सड़क हादसा हो गया।

डंपर वाहन क्रमांक MP20-ZM-9763 ने पीछे से बाइक क्रमांक MP10-ZA-3520 को जोरदार टक्कर मार दी।टक्कर इतनी भयावह थी कि बाइक सवार दोनों युवक सड़क पर दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर एकत्र हो गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार घायलों की पहचान बाबू पिता कासिराम धनगर, निवासी ग्राम निमरानी एवं नीलेश राठौर, निवासी ठीकरी के रूप में हुई है। दोनों युवक अपने एक दोस्त के लिए मोबाइल खरीदने धामनोद आ रहे थे।

घटना के बाद राहगीरों की मदद से घायलों को एक आर्टिगा कार के माध्यम से धामनोद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉक्टरों ने बाबू का प्राथमिक उपचार कर हालत गंभीर होने पर उसे इंदौर रेफर किया, वहीं नीलेश को निजी अस्पताल ले जाया गया।

फिलहाल हादसे की सूचना धामनोद थाना पुलिस को दे दी गई है और पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

पंडितों के प्रदर्शन के बाद बड़ी कार्रवाई एसडीएम से छीना प्रभार

आकाश विजयवर्गीय ने शुरू किया घर-घर राशन वितरण और जन-जागरण अभियान

अब इस बात पर गुस्साए करनी सेना परिवार प्रमुख जीवन सिंह शेरपुर कही बड़ी बात

पंडितों के प्रदर्शन के बाद बड़ी कार्रवाई एसडीएम से छीना प्रभार

टंट्या मामा की मूर्ति स्थापना को लेकर विवाद