किशोर सिंह राजपूत शाजापुर
शाजापुर।सर्दी ने अपना पूरा असर दिखाना शुरू कर दिया है. सुबह की पहली किरणों के साथ ही नगर और आसपास के तमाम इलाकों में कोहरे की मोटी चादर बिछ जा रही है. कल बीती रात से सड़कें धुंध में गायब होकर यातायात पर इसका असर पड़ रहा है और लोग ठिठुरती ठंड में घरों में दुबके रहे. शीतलहर ने जनजीवन को मुश्किल बना दिया है।
🔔 यह भी पढ़ें...
वहीं सुबह शाम सर्दी से राहत पाने के लिए लोग अलाव ताप रहे है।
मौसम में नमी के चलते इन दिनों में ठंड काफी बढ़ गई। सुबह और शाम के समय ठंड का ज्यादा अहसास होता है।



टॉप न्यूज़










शेयर करें









































