🔥 ट्रेंडिंग

अवैध मदिरा संग्रहण करने वालों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही कर प्रकरण पंजीबद्ध किये

धार कलेक्टर श्री प्रियंक मिश्रा के आदेशानुसार तथा उपायुक्त आबकारी संभाग इंदौर श्री संजय तिवारी व सहायक आबकारी आयुक्त धार श्री राज नारायण सोनी के मार्गदर्शन में जिले में अवैध मदिरा संग्रहण करने वालों के विरू़द्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है।

इसी कड़ी में सोमवार को सहायक जिला आबकारी अधिकारी नागेन्द्र सिंह जादौन के नेतृत्व में गंधवानी के ग्राम लोंगसरी में अवैध मदिरा के संग्रहण करने पर कार्यवाही करते हुए 21 पेटियों देशी प्लेन मदिरा, 08 पेटी बोल्ट बियर मदिरा, 03 पेटी गोआ विस्की, 02 पेटी लंदन प्राइड विस्की कुल, 02 पेटी ओल्ड मोंक कुल 36 पेटी अवैध मदिरा जप्त की गई। जिसकी कुल मात्रा लगभग 348.0 बल्क लीटर है। इस पर म.प्र. आबकारी अधिनियम, 1915 की धारा 34(1)(क) एवं 34(2) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किये गए।

यह कार्यवाही नवीन विधान हेतु निर्धारित प्रक्रिया के माध्यम से वीडियो आदि बनाकर वृत्त गंधवानी प्रभारी ’राजकुमारी मंडलोई द्वारा की गई। जप्त मदिरा की कुल अनुमानित क़ीमत लगभग रुपये एक लाख 62 हजार रूपये है।

उक्त कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी नागेन्द्र सिंह जादौन, मोहन भायल, दिनेश उदैनिया, राजकुमारी मंडलोई, आबकारी उप निरीक्षक मुनेन्द्र सिंह जादौन, आरक्षक जोत सिंह मावी, मुदस्सर कुरैशी, आशीष माली, पवन ठाकुर, नीलम मकवाना तथा अमित खन्ना का विशेष योगदान रहा।

धार कलेक्टर श्री प्रियंक मिश्रा के आदेशानुसार तथा उपायुक्त आबकारी संभाग इंदौर श्री संजय तिवारी व सहायक आबकारी आयुक्त धार श्री राज नारायण सोनी के मार्गदर्शन में जिले में अवैध मदिरा संग्रहण करने वालों के विरू़द्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है।

इसी कड़ी में सोमवार को सहायक जिला आबकारी अधिकारी नागेन्द्र सिंह जादौन के नेतृत्व में गंधवानी के ग्राम लोंगसरी में अवैध मदिरा के संग्रहण करने पर कार्यवाही करते हुए 21 पेटियों देशी प्लेन मदिरा, 08 पेटी बोल्ट बियर मदिरा, 03 पेटी गोआ विस्की, 02 पेटी लंदन प्राइड विस्की कुल, 02 पेटी ओल्ड मोंक कुल 36 पेटी अवैध मदिरा जप्त की गई। जिसकी कुल मात्रा लगभग 348.0 बल्क लीटर है। इस पर म.प्र. आबकारी अधिनियम, 1915 की धारा 34(1)(क) एवं 34(2) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किये गए।

यह कार्यवाही नवीन विधान हेतु निर्धारित प्रक्रिया के माध्यम से वीडियो आदि बनाकर वृत्त गंधवानी प्रभारी ’राजकुमारी मंडलोई द्वारा की गई। जप्त मदिरा की कुल अनुमानित क़ीमत लगभग रुपये एक लाख 62 हजार रूपये है।

उक्त कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी नागेन्द्र सिंह जादौन, मोहन भायल, दिनेश उदैनिया, राजकुमारी मंडलोई, आबकारी उप निरीक्षक मुनेन्द्र सिंह जादौन, आरक्षक जोत सिंह मावी, मुदस्सर कुरैशी, आशीष माली, पवन ठाकुर, नीलम मकवाना तथा अमित खन्ना का विशेष योगदान रहा।

कलेक्टर श्री मिश्रा की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक संपन्न।

माता सावित्रीबाई फुले जयंती पर गरीब बच्चों में पठन-पाठन सामग्री का वितरण 

कलेक्टर बाफना ने सरदारवल्लभभाईपटेलसांदीपनि विद्यालय का निरीक्षण किया

राष्ट्र स्तरीय जिम्नॉस्टिक प्रतियोगिता में हुआ चयन

वरिष्ठ नागरिक को डिजिटल अरेस्ट करने के मामले मे पुलिस नें किया मामला दर्ज….