अछूता रखा मिला रात का खाना
धार।मध्यप्रदेश के धार जिले से एक सनसनीखेज और दुखद खबर सामने आई है। यहाँ शहर के बीचों-बीच स्थित एक होटल के कमरे में खरगोन जिले में पदस्थ थाना प्रभारी (TI) का खून से लथपथ शव मिला है। इस घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है और आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।
क्या है पूरा मामला
🔔 यह भी पढ़ें...
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान **करण सिंह रावत** के रूप में हुई है, जो खरगोन जिले में थाना प्रभारी के पद पर पदस्थ थे। शुक्रवार को धार शहर के मोहन टॉकीज के पास स्थित ‘होटल शिवानी’ के एक कमरे में उनका शव बरामद हुआ। कमरे का नजारा देखकर होटल स्टाफ के होश उड़ गए, जिसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।
खाना टेबल पर ही रखा मिला
जांच में यह बात सामने आई है कि टीआई करण सिंह रावत ने गुरुवार की रात करीब 8 बजे होटल के वेटर से कमरे में खाना मंगवाया था।
पुलिस की जांच तेज
घटना की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल (FSL) की टीम और भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद है। शव पूरी तरह खून से लथपथ था, जिससे मामला संदिग्ध नजर आ रहा



इंदौर










शेयर करें









































