🔔 यह भी पढ़ें...
आगर मालवा।नलखेड़ा से बड़ी राजनीतिक खबर सामने आई है। बीजेपी नेत्री नाजिया इलाही देर रात को नलखेड़ा पहुंचीं, जहां उन्होंने विश्व प्रसिद्ध माँ बगलामुखी मंदिर में दर्शन–पूजन किया। इस दौरान उन्होंने विधि–विधान से करीब ढाई घंटे तक विशेष हवन अनुष्ठान भी किया। मंदिर दर्शन के बाद नाजिया इलाही ने बांग्लादेश और देश की राजनीति को लेकर बेहद तीखा बयान दिया है। बीजेपी नेत्री नाजिया इलाही आज नलखेड़ा स्थित प्रसिद्ध सिद्धपीठ माँ बगलामुखी मंदिर पहुंचीं। मंदिर परिसर में उन्होंने विधि विधान से पूजा-अर्चना की और विशेष हवन अनुष्ठान में भाग लिया। पूजा के बाद मीडिया से बातचीत में नाजिया इलाही ने अंतरराष्ट्रीय मुद्दों और देश की राजनीति पर खुलकर अपनी राय रखी। उन्होंने कहा कि “अब वक्त आ चुका है कि देश की सरकार बड़ा और कड़ा निर्णय ले। बांग्लादेश को दो हिस्सों में बांटना चाहिए। एक हिस्सा हिंदुस्तान का भाई ‘बंगलिस्तान’ बने, जहां बांग्लादेश के हिंदुओं को उनका देश देकर सुरक्षित किया जाए। और जो बाकी बांग्लादेश है, उसे वहां के मुसलमानों के लिए रहने दिया जाए। वरना वहां भी वही हालात होंगे, जैसे पाकिस्तान में फिरके के नाम पर लोग कट–मर रहे हैं। इसके साथ ही सरकार को ब्लोच को मदद देकर उसे अखंड भारत में जोड़ने की दिशा में भी काम करना चाहिए। वहीं कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के संघ की तारीफ वाले बयान पर भी नाजिया इलाही ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने हंसते हुए कहा कि “देर आए दुरुस्त आए। अब वो ये नहीं कह रहे कि भगवा आतंक है, ये नहीं कह रहे कि अजमल कसाब हिंदू था, ये नहीं कह रहे कि सारे आतंकवादी हिंदू हैं। 2026 आते–आते उनके दिमाग के पट्टे खुल रहे हैं और वो संघ को समझने लगे हैं। ये अच्छी बात है। मैं उन्हें नमन करूंगी।नाजिया इलाही, बीजेपी नेत्री



टॉप न्यूज़








शेयर करें










































