Vitar saver indore
इंदौर । के पास मानपुर क्षेत्र में आगरा मुंबई हाईवे पर फोरलेन पर सोमवार दो ट्रकों में आग लग गई इसकी लपटे ओर धुंए का गुबार एक किलोमीटर दूर से दिखाई दे रहा था जिससे सड़क पर लंबा जाम लग गया दोनों ओर से यातायात पूरी तरह बाधित हो गया फिलहाल आग लगने के कारण का पता नहीं चल सका है
🔔 यह भी पढ़ें...
घटना की सूचना मिलती है पुलिस और दमकल विभाग की टीम पहुंचे
दमकल ने आग पर काबू पा ने प्रयास शुरू किया उन्हें पुलिस ने जान में फंसे वाहनों को हटाकर यातायात व्यवस्था बहाल की आग लगने के बाद कुछ समय के लिए अफरा तफरी का माहौल बन गया



इंदौर










शेयर करें


































