🔥 ट्रेंडिंग

03 जनशिक्षकों को कारण बताओ सूचना पत्र

 

शाजापुर,  जिला शिक्षा केन्द्र जिला परियोजना समन्वयक ने एफएलएन गतिविधियों एवं बच्चों के स्तर में पायी गई कमियों के संबंध में 03 जनशिक्षकों को कारण बाताओ सूचना पर जारी कर 03 दिवस में बीआरसी के माध्यम से स्पष्टीकरण मांगा हैं। जनशिक्षा केन्द्र बैरछा जनपद शिक्षा केन्द्र शाजापुर जनशिक्षक  संजय सक्सेना, जनशिक्षा केन्द्र गुलाना, जनपद शिक्षा केन्द्र मो. बडोदिया जनशिक्षक  दिलीप कुम्भकार एवं जनशिक्षा केन्द्र दुधाना, जनपद शिक्षा केन्द्र मो. बडोदिया जनशिक्षक श्री राजाराम मालवीय को कारण बताओ सूचना पत्र दिया गया हैं। कलेक्टर ऋतुजा बाफना द्वारा आज शिक्षा विभाग की समीक्षा की गई थी। जिसमें जनशिक्षा केन्द्रो में कक्षा 1, 2 एवं 3 की एफएलएन गतिविधियो के अंतर्गत छात्र-छात्राओं का स्तर धारा प्रवाह पढ़ने एवं संख्या पहचानने एवं घटाव की अवधारणा स्तर अनुसार नहीं होने से छात्र-छात्राएं निपूण के लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर पा रहें हैं। इस सबंध में इनके द्वारा संतुष्टिपूर्ण उत्तर नहीं दिया गया।

 

शाजापुर,  जिला शिक्षा केन्द्र जिला परियोजना समन्वयक ने एफएलएन गतिविधियों एवं बच्चों के स्तर में पायी गई कमियों के संबंध में 03 जनशिक्षकों को कारण बाताओ सूचना पर जारी कर 03 दिवस में बीआरसी के माध्यम से स्पष्टीकरण मांगा हैं। जनशिक्षा केन्द्र बैरछा जनपद शिक्षा केन्द्र शाजापुर जनशिक्षक  संजय सक्सेना, जनशिक्षा केन्द्र गुलाना, जनपद शिक्षा केन्द्र मो. बडोदिया जनशिक्षक  दिलीप कुम्भकार एवं जनशिक्षा केन्द्र दुधाना, जनपद शिक्षा केन्द्र मो. बडोदिया जनशिक्षक श्री राजाराम मालवीय को कारण बताओ सूचना पत्र दिया गया हैं। कलेक्टर ऋतुजा बाफना द्वारा आज शिक्षा विभाग की समीक्षा की गई थी। जिसमें जनशिक्षा केन्द्रो में कक्षा 1, 2 एवं 3 की एफएलएन गतिविधियो के अंतर्गत छात्र-छात्राओं का स्तर धारा प्रवाह पढ़ने एवं संख्या पहचानने एवं घटाव की अवधारणा स्तर अनुसार नहीं होने से छात्र-छात्राएं निपूण के लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर पा रहें हैं। इस सबंध में इनके द्वारा संतुष्टिपूर्ण उत्तर नहीं दिया गया।

सामुदायिक पुलिसिंग के अंतर्गत 15 दिवसीय सृजन कार्यक्रम का सफल समापन

अल्पसंख्यक प्रदेश अध्यक्ष शेख अलीम ने किया शाजापुर जिले का दौरा

शाजापुर मोल्ट के पास बोलेरो और मैजिक की भिड़ंत, चार लोग घायल

इंदौर के भागीरथपुरा क्षेत्र में बुधवार को नर्मदा सप्लाई वापस चालू की गई

खलघाट टोल के पास भीषण सड़क हादसा, डंपर ने बाइक को मारी टक्कर