शाजापुर। जिस तरह रजिस्ट्री के सॉफ्टवेयर को सुगम ओर सुविधा पूर्ण बनाया गया है उसी तरह नामांतरण सॉफ्टवेयर को भी उपयोगी बनाये जाने की जरूरत है।

नामांतरण को सरल बनाने की ओर सरकार ने कुछ सुधार जरूर किये है लेकिन यह प्रयास अभी अधूरे प्रतित हो रहे है। छोटे भूखंड हो या खेत आदि के छोटे टुकड़े मे विक्रय के पश्चात नामांतरण की प्रक्रिया आज भी जटिल है।नामांतरण को लेकर अभी धरातल पर प्रभावी असर सॉफ्टवेयर के माध्यम से देखने को नहीं मिल रहा है ओर ना ही आमजन को इसका लाभ मिल रहा है। आज भी लोगों को नामांतरण के लिए कार्यालय के चक्कर लगाना पड़ रहा है।
🔔 यह भी पढ़ें...
लेखक- अभिमन्यु मिश्रा, स्वतंत्र पत्रकार



मध्यप्रदेश








शेयर करें
















































