🔥 ट्रेंडिंग

किराए पर दी दुकान को किरायेदार ने किया कब्जा सौंपा शिकायती पत्र

किराए पर दी दुकान को किरायेदार ने किया कब्जा सौंपा शिकायती पत्र

शाजापुर। कोतवाली थाने पहुंचा पीड़ित राधेश्याम सौराष्ट्रीय जहा उन्होंने एक शिकायती आवेदन सौंपा है ओर बताया है कि महुपुरा 499/ 33 पर स्थित है जिस पर मैने किराए से खेम करण को थी ओर 22 हजार रुपए महीने किराए के देना स्वीकार किया था मैने जब अब किराए दार से मेरी दुकान खाली करने को कहा तो खेमचंद्र ने मुझ से गाली गोलच की मामले मै कारवाही के लिए कोतवाली थाने पर शिकायती पत्र सौंपा है राधेश्याम सौराष्ट्रीय ने बताया कि उनकी आय का साधन एक मात्र दुकान थी लेकिन उस पर भी खेमचंद्र ने कब्जा कर लिया है

राकेश कुमार सौराष्ट्रीय पीड़ित का पुत्र

किराए पर दी दुकान को किरायेदार ने किया कब्जा सौंपा शिकायती पत्र

शाजापुर। कोतवाली थाने पहुंचा पीड़ित राधेश्याम सौराष्ट्रीय जहा उन्होंने एक शिकायती आवेदन सौंपा है ओर बताया है कि महुपुरा 499/ 33 पर स्थित है जिस पर मैने किराए से खेम करण को थी ओर 22 हजार रुपए महीने किराए के देना स्वीकार किया था मैने जब अब किराए दार से मेरी दुकान खाली करने को कहा तो खेमचंद्र ने मुझ से गाली गोलच की मामले मै कारवाही के लिए कोतवाली थाने पर शिकायती पत्र सौंपा है राधेश्याम सौराष्ट्रीय ने बताया कि उनकी आय का साधन एक मात्र दुकान थी लेकिन उस पर भी खेमचंद्र ने कब्जा कर लिया है

राकेश कुमार सौराष्ट्रीय पीड़ित का पुत्र

शीत लहर के कारण 7 जनवरी को कक्षा नर्सरी से 8 वीं तक अवकाश

अटल ग्राम सुशासन योजना के तहत नवनिर्मित पंचायत भवन के निर्माण कार्य में अज्ञात लोगों द्वारा तोड़फोड़।

मोहन एवं भारत कुशवाह चुने गए कुशवाह समाज के राजगढ़ जिला अध्यक्ष

मंत्री परमार ने सांदीपनि विद्यालयअकोदिया व सुन्दरसी कक्षाएं प्रारंभ करायी

महाविद्यालय गौलाना में सोलर सिस्टम इनस्टॉलेशन