किराए पर दी दुकान को किरायेदार ने किया कब्जा सौंपा शिकायती पत्र
शाजापुर। कोतवाली थाने पहुंचा पीड़ित राधेश्याम सौराष्ट्रीय जहा उन्होंने एक शिकायती आवेदन सौंपा है ओर बताया है कि महुपुरा 499/ 33 पर स्थित है जिस पर मैने किराए से खेम करण को थी ओर 22 हजार रुपए महीने किराए के देना स्वीकार किया था मैने जब अब किराए दार से मेरी दुकान खाली करने को कहा तो खेमचंद्र ने मुझ से गाली गोलच की मामले मै कारवाही के लिए कोतवाली थाने पर शिकायती पत्र सौंपा है राधेश्याम सौराष्ट्रीय ने बताया कि उनकी आय का साधन एक मात्र दुकान थी लेकिन उस पर भी खेमचंद्र ने कब्जा कर लिया है
🔔 यह भी पढ़ें...
राकेश कुमार सौराष्ट्रीय पीड़ित का पुत्र



टॉप न्यूज़









शेयर करें










































