
छात्रों को GLS यूनिवर्सिटी के 1,000+ इंडस्ट्री कनेक्शन के बड़े नेटवर्क का भी लाभ मिलेगा, जिससे उनके लिए एनिमेशन, VFX और गेमिंग में टॉप कंपनियों के साथ इंटर्नशिप, रियल-वर्ल्ड प्रोजेक्ट्स और रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे
🔔 यह भी पढ़ें...
अहमदाबाद: GLS यूनिवर्सिटी ने ऑस्ट्रेलिया की SAE इंस्टिट्यूट के साथ मिलकर अपना ग्लोबल बी. डिज़ाइन (ऑनर्स) प्रोग्राम लॉन्च किया है। यह लॉन्च, भारत में क्रिएटिव मीडिया एजुकेशन के लिए एक ऐतिहासिक पल है। यह इनोवेटिव चार साल का अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम, देश में अपनी तरह का पहला प्रोग्राम है, जो एनिमेशन, VFX और गेम डेवलपमेंट में वर्ल्ड-क्लास बेंचमार्क विशेषज्ञता प्रदान करता है।
गुजरात लॉ सोसाइटी द्वारा वर्ष 1927 में स्थापित GLS यूनिवर्सिटी, गुजरात के सबसे प्रतिष्ठित एजुकेशनल इंस्टिट्यूशन में से एक है। यह भारत का एकमात्र ऐसा इंस्टिट्यूशन है, जो SAE इंस्टिट्यूट के इंटरनेशनल लेवल पर मान्यता प्राप्त कोर्स और सर्टिफिकेट देने के लिए अधिकृत है। यह सहयोग, SAE इंस्टिट्यूट का भारत में औपचारिक प्रवेश दर्शाता है, जिससे देश की तेज़ी से बढ़ती क्रिएटिव इंडस्ट्रीज़ को बढ़ावा देने की उसकी प्रतिबद्धता और मज़बूत होती है।
GLS यूनिवर्सिटी के प्रमुख सुधीर नानावटी और कार्यकारी निदेशक डॉ. चांदनी कपाड़िया की मौजूदगी में ग्लोबल बी. डिज़ाइन (ऑनर्स) प्रोग्राम के लॉन्च के लिए औपचारिक हस्ताक्षर समारोह सोमवार को आयोजित हुआ। इस अवसर पर, नेविटास के करियर और इंडस्ट्री डिवीज़न की एजुकेशन पार्टनरशिप हेड, जेना शिलर और साउथ एशिया के मार्केटिंग और रिक्रूटमेंट के जनरल मैनेजर स्टीव हर्ड के साथ-साथ नेविटास के दूसरे सीनियर अधिकारी भी उपस्थित थे।
इस अवसर पर, GLS यूनिवर्सिटी के प्रमुख सुधीर नाणावटी ने कहा कि, “प्रतिष्ठित SAE इंस्टीट्यूट के साथ यह भागीदारी, GLS यूनिवर्सिटी और भारत की शिक्षा प्रणाली के लिए एक माइलस्टोन है। हम अपने छात्र को विश्व स्तरीय शिक्षा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जो उन्हें ग्लोबल क्रिएटिव इकॉनमी में लीडर और इनोवेटर बनने के लिए तैयार करती है।”
GLS यूनिवर्सिटी की कार्यकारी निदेशक डॉ. चांदनी कपाड़िया ने कहा कि, “हमें भारत में एक्सक्लूसिव ग्लोबल बी. डिज़ाइन (ऑनर्स) प्रोग्राम लॉन्च करने के लिए SAE ऑस्ट्रेलिया के साथ भागीदारी करने पर गर्व है। यह सहयोग, छात्रों को एनिमेशन, VFX और गेम डेवलपमेंट में विश्व स्तरीय शिक्षा देकर भारत की तेज़ी से बढ़ती क्रिएटिव इंडस्ट्रीज़ में गैप को कम करता है। हमारा मुख्य उद्देश्य, भारतीय क्रिएटर्स की अगली पीढ़ी को न सिर्फ़ ग्लोबल मार्केट में सफल होने के लिए मज़बूत बनाना है, किन्तु उन्हें क्रिएटिव मीडिया के भविष्य को आकार देने के लिए नेतृत्व करने में सक्षम बनाना भी है।”
SAE इन्स्टिट्यूट नेविटास ग्रूप के करियर और इंडस्ट्री डिवीज़न का हिस्सा है। यह 50 सालों से क्रिएटिव मीडिया और तकनीकी शिक्षा में वैश्विक स्तर पर अग्रणी है तथा ऑस्ट्रेलिया का सबसे बड़ा निजी शिक्षा प्रदाता भी है। यह इंस्टीट्यूट, 20 देशों में 47 कैंपस के साथ एनिमेशन, ऑडियो, कंप्यूटर साइंस, डिज़ाइन, फ़िल्म, गेम्स, इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, म्यूज़िक और VFX के साथ-साथ वर्चुअल प्रोडक्शन में वर्ल्ड-क्लास, प्रोजेक्ट-आधारित शिक्षा प्रदान करता है।
नेविटास में एजुकेशन पार्टनरशिप, करियर और इंडस्ट्री डिवीज़न की हेड जेना शिलर ने कहा कि, “हम भारत में अपनी मौजूदगी बनाने के लिए GLS यूनिवर्सिटी के साथ भागीदारी करके बहुत खुश हैं। यह सहयोग, यह सुनिश्चित करता है कि, भारतीय क्रिएटर्स की अगली पीढ़ी को सबसे ऊंचे स्टैंडर्ड की टेक्निकल और क्रिएटिव एजुकेशन मिले, जिससे वे क्रिएटिव इंडस्ट्री के बड़े नामों के सफल पूर्व छात्रों की ग्लोबल कम्युनिटी में शामिल होने के लिए तैयार हो सकें।”
GLS यूनिवर्सिटी भारत का एकमात्र ऐसा इंस्टिट्यूशन है, जो एनिमेशन, VFX और गेम डेवलपमेंट में SAE इंस्टीट्यूट का वैश्विक मान्यता प्राप्त पाठ्यक्रम और शैक्षणिक माहौल देता है।
छात्रों को GLS यूनिवर्सिटी के 1,000+ इंडस्ट्री कनेक्शन के बड़े नेटवर्क का भी लाभ मिलेगा, जिससे उनके लिए एनिमेशन, VFX और गेमिंग में टॉप कंपनियों के साथ इंटर्नशिप, रियल-वर्ल्ड प्रोजेक्ट्स और रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। इसके अलावा, वे SAE समुदाय का हिस्सा बनेंगे और उन्हें क्रिएटिव मीडिया प्रोफेशनल्स और इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स के दुनियाभर के नेटवर्क का एक्सेस भी मिलेगा।
SAE इंस्टिट्यूट के साथ अपने सहयोग से, GLS यूनिवर्सिटी क्वालिटी एजुकेशन के लिए अपनी लंबे समय की प्रतिबद्धता और मज़बूत करती है। साथ ही, यह भारत के क्रिएटिव मीडिया और टेक्नोलॉजी सेक्टर में उच्च शिक्षा के लिए एक नया बेंचमार्क स्थापित करती है।



मनोरंजन










शेयर करें










