🔥 ट्रेंडिंग

उज्जैन में एडवेंचर का हो रहा है आयोजन।

Virat Savera

“उज्जैन में एडवेंचर पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड ने शुक्रवार से स्काई डाइविंग फेस्टिवल के पांचवें संस्करण की शुरुआत कर दी। जिसमें पर्यटक 10 हजार फीट की ऊंचाई से छलांग लगाकर महाकाल की नगरी का अद्भुत दृश्य देख सकेंगे।”

 

संचालक अभय अरविंद बेडेकर ने बताया कि यह स्काई डाइविंग का पांचवां संस्करण है। इसमें लोग 10 हजार फीट की ऊंचाई से रोमांचक अनुभव ले सकेंगे। देश के विभिन्न बड़े शहरों से एडवेंचर प्रेमी उज्जैन पहुंच रहे हैं।

30 हजार रुपए प्लस जीएसटी फीस

पिछले चार सफल आयोजनों और बढ़ती मांग को देखते हुए इस साल फेस्टिवल को दो माह तक किया जा रहा है। चार संस्करणों में 700 से अधिक लोगों ने स्काई डाइविंग का अनुभव लिया था। इस बार डाइविंग की फीस 30 हजार रुपए प्लस जीएसटी रखी गई है। गतिविधि प्रतिदिन सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी।”

Virat Savera

“उज्जैन में एडवेंचर पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड ने शुक्रवार से स्काई डाइविंग फेस्टिवल के पांचवें संस्करण की शुरुआत कर दी। जिसमें पर्यटक 10 हजार फीट की ऊंचाई से छलांग लगाकर महाकाल की नगरी का अद्भुत दृश्य देख सकेंगे।”

 

संचालक अभय अरविंद बेडेकर ने बताया कि यह स्काई डाइविंग का पांचवां संस्करण है। इसमें लोग 10 हजार फीट की ऊंचाई से रोमांचक अनुभव ले सकेंगे। देश के विभिन्न बड़े शहरों से एडवेंचर प्रेमी उज्जैन पहुंच रहे हैं।

30 हजार रुपए प्लस जीएसटी फीस

पिछले चार सफल आयोजनों और बढ़ती मांग को देखते हुए इस साल फेस्टिवल को दो माह तक किया जा रहा है। चार संस्करणों में 700 से अधिक लोगों ने स्काई डाइविंग का अनुभव लिया था। इस बार डाइविंग की फीस 30 हजार रुपए प्लस जीएसटी रखी गई है। गतिविधि प्रतिदिन सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी।”

पंडितों के प्रदर्शन के बाद बड़ी कार्रवाई एसडीएम से छीना प्रभार

आकाश विजयवर्गीय ने शुरू किया घर-घर राशन वितरण और जन-जागरण अभियान

अब इस बात पर गुस्साए करनी सेना परिवार प्रमुख जीवन सिंह शेरपुर कही बड़ी बात

पंडितों के प्रदर्शन के बाद बड़ी कार्रवाई एसडीएम से छीना प्रभार

टंट्या मामा की मूर्ति स्थापना को लेकर विवाद