🔥 ट्रेंडिंग

मांगे पूरी होने तक आंदोलन जारी रहेगा जीवन सिंह शेरपुर

हरदा ।

मांगे पूरी होने तक आंदोलन जारी रहेगा जीवन सिंह शेरपुर

करणी सेना प्रमुख जीवन सिंह शेरपुर हरदा पहुँचे जीवन सिंह का कहना है कि आज करणी सेना का जनक्रांति न्याय आंदोलन का आगाज़ होगा और जब तक 21 सूत्रीय मांगे पूरी नही होती तब तक आंदोलन जारी रहेगा। करणी सेना प्रमुख जीवन सिंह शेरपुर हरदा पहुँच चुके है और स्थानीय नेहरू स्टेडियम में आज जनक्रांती न्याय आंदोलन का आग़ाज़ करेंगे। मीडिया से चर्चा करते हुए जीवन सिंह ने कहा कि हमारी 21 सूत्रीय मांगे है जो हमने सरकार तक पहुचा दी है जबतक सरकार हमारी मांगे पूरी नही करेगी तबतक ये आंदोलन जारी रहेगा 21 सूत्रीय मांगों में प्रमुख मांगे है

जुलाई 2025 को हरदा आंदोलन से जुड़े दोषी अधिकारियों पर कार्यवाही,EWS सरलीकरण एवं आर्थिक आधार पर आरक्षण,प्रदेश के युवाओं को सरकारी नोकरी में प्राथमिकता,किसानों को उचित मुआवजा ओर पारदर्शी बीमा नीति,गौमाता का संरक्षण जैसी जन हितैषी माँगे शामिल है

आदिवासी संगठनों के विरोध करने पर कहा कि हम किसी भी तरह आरक्षण या आदिवासी समाज के विरोध नही कर रहे है हम उन्हें समझना चाहते है वे समझ नहीं पा रहे है और जो विरोध हो रहा है वह लोकल स्तर पर हो रहा है किसी राष्ट्रीय या प्रदेश के नेता ने विरोध नही किया अगर वे बैठकर हमसे बात करेंगे तो उन्हें समझ आ जाएगा और वे भी हमारा समर्थन करेंगे।हमारे जनक्रांति न्याय आंदोलन को सर्वसमाज का समर्थन मिला है गुर्जर समाज, सर्वब्राह्मण समाज,जाट समाज,विश्नोई समाज OBC महासभा जैसे सभी समाज और वर्ग ने हमे समर्थन दिया है

जुलाई में प्रशासन ने लाठीचार्ज किया था उन्होंने बता दिया कि आप आज भी आजाद नही हुए हो आज भी पुलिस सरकार के हाथों में है और अंग्रेज के समय भी पुलिस अंग्रजो के हाथों में थी अगर सरकार की कठपुतली बनकर हमारे आंदोलन को दबाना चाहते है तो हम दबने वाले नही है हम महाराणा प्रताप ओर वीर भगत सिंह को मानने वाले लोग है लाठी डंडों से डरने वाले नही है अगर डर गए होते तो दुबारा आंदोलन नही करते

डॉ मोहन सरकार से बस यही कहना चाहता हु की हमारी मांगों को पढ़े समझे ओर आपको लगता है कि सबके हितों की मांगे है तो उनके हितों को पूरा करें क्योंकि जो मांगे हमारी है उसपर बहस सदन में होनी चाहिए लेकिन वे सड़क पर हो रही है अगर आप सदन में बहस करोगे तो आंदोलन की जरूरत नही पड़ेगी हम सदन में नही उठा सकते हमे सड़क की जिम्मेदारी मिली है इसलिए हम मजबूती से सड़क पर उठा रहे है आप इन मांगों को सदन में उठाइए ओर पूरा कीजिए

जीवन सिंह शेरपुर करणी सेना प्रमुख

हरदा ।

मांगे पूरी होने तक आंदोलन जारी रहेगा जीवन सिंह शेरपुर

करणी सेना प्रमुख जीवन सिंह शेरपुर हरदा पहुँचे जीवन सिंह का कहना है कि आज करणी सेना का जनक्रांति न्याय आंदोलन का आगाज़ होगा और जब तक 21 सूत्रीय मांगे पूरी नही होती तब तक आंदोलन जारी रहेगा। करणी सेना प्रमुख जीवन सिंह शेरपुर हरदा पहुँच चुके है और स्थानीय नेहरू स्टेडियम में आज जनक्रांती न्याय आंदोलन का आग़ाज़ करेंगे। मीडिया से चर्चा करते हुए जीवन सिंह ने कहा कि हमारी 21 सूत्रीय मांगे है जो हमने सरकार तक पहुचा दी है जबतक सरकार हमारी मांगे पूरी नही करेगी तबतक ये आंदोलन जारी रहेगा 21 सूत्रीय मांगों में प्रमुख मांगे है

जुलाई 2025 को हरदा आंदोलन से जुड़े दोषी अधिकारियों पर कार्यवाही,EWS सरलीकरण एवं आर्थिक आधार पर आरक्षण,प्रदेश के युवाओं को सरकारी नोकरी में प्राथमिकता,किसानों को उचित मुआवजा ओर पारदर्शी बीमा नीति,गौमाता का संरक्षण जैसी जन हितैषी माँगे शामिल है

आदिवासी संगठनों के विरोध करने पर कहा कि हम किसी भी तरह आरक्षण या आदिवासी समाज के विरोध नही कर रहे है हम उन्हें समझना चाहते है वे समझ नहीं पा रहे है और जो विरोध हो रहा है वह लोकल स्तर पर हो रहा है किसी राष्ट्रीय या प्रदेश के नेता ने विरोध नही किया अगर वे बैठकर हमसे बात करेंगे तो उन्हें समझ आ जाएगा और वे भी हमारा समर्थन करेंगे।हमारे जनक्रांति न्याय आंदोलन को सर्वसमाज का समर्थन मिला है गुर्जर समाज, सर्वब्राह्मण समाज,जाट समाज,विश्नोई समाज OBC महासभा जैसे सभी समाज और वर्ग ने हमे समर्थन दिया है

जुलाई में प्रशासन ने लाठीचार्ज किया था उन्होंने बता दिया कि आप आज भी आजाद नही हुए हो आज भी पुलिस सरकार के हाथों में है और अंग्रेज के समय भी पुलिस अंग्रजो के हाथों में थी अगर सरकार की कठपुतली बनकर हमारे आंदोलन को दबाना चाहते है तो हम दबने वाले नही है हम महाराणा प्रताप ओर वीर भगत सिंह को मानने वाले लोग है लाठी डंडों से डरने वाले नही है अगर डर गए होते तो दुबारा आंदोलन नही करते

डॉ मोहन सरकार से बस यही कहना चाहता हु की हमारी मांगों को पढ़े समझे ओर आपको लगता है कि सबके हितों की मांगे है तो उनके हितों को पूरा करें क्योंकि जो मांगे हमारी है उसपर बहस सदन में होनी चाहिए लेकिन वे सड़क पर हो रही है अगर आप सदन में बहस करोगे तो आंदोलन की जरूरत नही पड़ेगी हम सदन में नही उठा सकते हमे सड़क की जिम्मेदारी मिली है इसलिए हम मजबूती से सड़क पर उठा रहे है आप इन मांगों को सदन में उठाइए ओर पूरा कीजिए

जीवन सिंह शेरपुर करणी सेना प्रमुख

सामुदायिक पुलिसिंग के अंतर्गत 15 दिवसीय सृजन कार्यक्रम का सफल समापन

अल्पसंख्यक प्रदेश अध्यक्ष शेख अलीम ने किया शाजापुर जिले का दौरा

शाजापुर मोल्ट के पास बोलेरो और मैजिक की भिड़ंत, चार लोग घायल

इंदौर के भागीरथपुरा क्षेत्र में बुधवार को नर्मदा सप्लाई वापस चालू की गई

खलघाट टोल के पास भीषण सड़क हादसा, डंपर ने बाइक को मारी टक्कर