शाजापुर। जिले के थाना सुनेरा अंतर्गत पनवाड़ी गांव में आज सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसाहुआ। पनवाड़ी प्रतीक्षाला के पास सुबह की सैर पर निकले रिटायर्ड फौजी मदनलाल राठौर को एक अज्ञात वाहन ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में गंभीर रूप से घायल फौजी ने उपचार के लिए इंदौर ले जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
घटना सुबह लगभग 7:00 बजे की है, जब मदनलाल राठौर प्रतिदिन की तरह सुबह घूमने निकले थे। तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उन्हें रौंद दिया। सूचना मिलते ही थाना सुनेरा की डायल 112 सक्रिय हुई और HC 253 बैजनाथ सिंह व पायलट राजेश बरेठा तत्काल मौके पर पहुंचे।
🔔 यह भी पढ़ें...
112 टीम ने घायल को तुरंत शाजापुर जिला अस्पताल पहुंचाया, जहाँ से उनकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने इंदौर रेफर कर दिया। दुर्भाग्यवश, इंदौर ले जाते समय बीच रास्ते में ही उनकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है।



टॉप न्यूज़









शेयर करें










































