🔥 ट्रेंडिंग

चंबल टाईगर परबई को हराकर प्राणपुरा ने जीता फाइनल मुकाबला

चंबल टाईगर परबई को हराकर प्राणपुरा ने जीता फाइनल मुकाबला

शिवपुरी।दिनारा क्षेत्र के छितीपुर में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल का मुकाबला आई पी एल की तर्ज पर खेला गया जिसमें आसपास के गांवों से हजारों की संख्या में लोग मैच देखने को पधारे प्राणपुरा एवं चंबल टाईगर के बीच खेला गया। जिसमें पहले टॉस चंबल टाईगर परबई ने जीता और बैटिंग करने का फैसला लिया। बैटिंग करने उतरी चंबल टाईगर की टीम 128 रन बना पाई और पूरी टीम ऑल आउट हो गई। बैटिंग करने उतरी प्राणपुरा टीम ने अपने 7 विकेट खोकर 19 ओवर मे 129 रन बनाकर फाइनल मुकाबला अपने नाम किया। जिसमें सलमान पठान ने प्राणपुरा की तरफ से शानदार प्रदर्शन किया और मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार चुटकी करैरा को दिया गया बेस्ट बोलर का पुरस्कार रिंकू कंजर रहें फाइनल मुकाबले मे पधारे अतिथियों मे पिछोर विधायक प्रीतम सिंह लोधी करैरा विधायक के बेटे मुकेश खटीक समाज सेवी राजा भैया परिहार ने उपविजेता टीम को 31हजार एवं शील्ड दी गई। एवं विजेता टीम को 71 हजार एवं शील्ड दी गई।

कमेटी द्वारा सभी खिलाड़ियों को मैडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। दोनों एम्पायरों को मैडल पहनाकर सम्मानित किया गया ग्राउंड में भीड़ देखकर ऐसा लग रहा था यहां पर आईपीएल का मैच चल रहा हो। इस मौके पर दिनारा भाजपा मंडल अध्यक्ष रिंकू यादव अजय लोधी छितीपुर सरपंच प्रतिनिधि दीपक परिहार कपूर लोधी कुचलोन एवं कमेटी के सभी सदस्य मौजूद रहे

चंबल टाईगर परबई को हराकर प्राणपुरा ने जीता फाइनल मुकाबला

शिवपुरी।दिनारा क्षेत्र के छितीपुर में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल का मुकाबला आई पी एल की तर्ज पर खेला गया जिसमें आसपास के गांवों से हजारों की संख्या में लोग मैच देखने को पधारे प्राणपुरा एवं चंबल टाईगर के बीच खेला गया। जिसमें पहले टॉस चंबल टाईगर परबई ने जीता और बैटिंग करने का फैसला लिया। बैटिंग करने उतरी चंबल टाईगर की टीम 128 रन बना पाई और पूरी टीम ऑल आउट हो गई। बैटिंग करने उतरी प्राणपुरा टीम ने अपने 7 विकेट खोकर 19 ओवर मे 129 रन बनाकर फाइनल मुकाबला अपने नाम किया। जिसमें सलमान पठान ने प्राणपुरा की तरफ से शानदार प्रदर्शन किया और मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार चुटकी करैरा को दिया गया बेस्ट बोलर का पुरस्कार रिंकू कंजर रहें फाइनल मुकाबले मे पधारे अतिथियों मे पिछोर विधायक प्रीतम सिंह लोधी करैरा विधायक के बेटे मुकेश खटीक समाज सेवी राजा भैया परिहार ने उपविजेता टीम को 31हजार एवं शील्ड दी गई। एवं विजेता टीम को 71 हजार एवं शील्ड दी गई।

कमेटी द्वारा सभी खिलाड़ियों को मैडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। दोनों एम्पायरों को मैडल पहनाकर सम्मानित किया गया ग्राउंड में भीड़ देखकर ऐसा लग रहा था यहां पर आईपीएल का मैच चल रहा हो। इस मौके पर दिनारा भाजपा मंडल अध्यक्ष रिंकू यादव अजय लोधी छितीपुर सरपंच प्रतिनिधि दीपक परिहार कपूर लोधी कुचलोन एवं कमेटी के सभी सदस्य मौजूद रहे

कलेक्टर श्री मिश्रा की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक संपन्न।

माता सावित्रीबाई फुले जयंती पर गरीब बच्चों में पठन-पाठन सामग्री का वितरण 

कलेक्टर बाफना ने सरदारवल्लभभाईपटेलसांदीपनि विद्यालय का निरीक्षण किया

राष्ट्र स्तरीय जिम्नॉस्टिक प्रतियोगिता में हुआ चयन

वरिष्ठ नागरिक को डिजिटल अरेस्ट करने के मामले मे पुलिस नें किया मामला दर्ज….