आरटीओ और प्रशासन को देंगे ज्ञापन
इंदौर। ई रिक्शा के संचालन को सुव्यवस्थित करने के लिए 10 अलग क्षेत्रों में ई रिक्शा के संचालन की जो मंजूरी आरटीओ, जिला प्रशासन ने दी थी उस मंजूरी के विरोध में मैदान में उतर आया है और इस संबंध में वही बैठक में यह निर्णय लिया गया कि यह ज्ञापन आरटीओ और प्रशासन को दिया जाएगा जिसमें केवल दो क्षेत्र बनाने की मांग की जाएगी जिसमें पटरी पार और दूसरा पटरी के उस पार होगा इस तरह का एक ज्ञापन प्रशासन को सौंपा जाएगा और यह मांग की जाएगी कि ई रिक्शा संचालन में
🔔 यह भी पढ़ें...
रिक्शा चालक प्रशासन का सहयोग करेंगे लेकिन प्रशासन भी उनकी इस बात को गंभीरता से ले।
शहर में यातायात को बिगाड़ने में अहम भूमिका निभाने वाले की रिक्शाओं पर जिला प्रशासन और आरटीओ ने
अलग-अलग क्षेत्रों में अलग-अलग कलर के ऑटो संचालन का जो निर्णय लिया था जिस निर्णय में ई रिक्शा चालक संघ भी मौजूद था लेकिन अब सुझाव आए हैं उन सुझावों के हिसाब से ई रिक्शा चालक 10 अलग-अलग क्षेत्रों में रिक्शा चलाने के लिए तैयार नहीं हैं। उनका कहना है कि इंदौर को पटरी पार और उस पार दो अलग-अलग क्षेत्रों में विभाजित किया जाए ताकि उनके वाहन ई रिक्शा निर्बाध चल सके और उन्हें आसानी हो तथा उनका रोजगार भी चलता रहे। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री शर्मा का कहना है जो निर्णय पूर्व में लिया गया है उस निर्णय का पालन करना होगा यदि रिक्शा चालक मनमानी करेंगे तो उनके परमिट निरस्त कर दिए जाएंगे। यातायात सुधारने के लिए यह एक जरूरी कदम है जिसे हर हाल में पूर्ण किया जाएगा।
जब बैठक में सब कुछ तय हुआ था और उस बैठक में ई रिक्शा चालक संघ के पदाधिकारी मौजूद थे फिर अब नए सिरे से इस तरह का विरोध जताना उचित नहीं है।रिक्शा चालकों को चाहिए कि वे प्रशासन का सहयोग करें ताकि यातायात निर्बाध गति से चल सके और इससे उन्हें भी लाभ हो।



इंदौर










शेयर करें









































