शाजापुर NH-52 पर गोवंश से भरी गाड़ी पलटी करणी सेना और गोरक्ष दल ने तस्करों को दबोचा
शाजापुर । के बीजाना जोड़ राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर शनिवार को गो-तस्करी के विरुद्ध एक बड़ी कार्रवाई।श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना और गोरक्ष दल की संयुक्त टीम ने पीछा कर गोवंश से भरी एक गाड़ी को पकड़ने में सफलता हासिल की है।
🔔 यह भी पढ़ें...
तेज रफ्तार और कोहरे के कारण हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, बीजना जोड़ के पास टीम को गोवंश परिवहन की सूचना मिली थी। जब टीम ने संदिग्ध गाड़ी को रुकवाने का प्रयास किया, तो उसमें सवार तीन गौतस्कर ने भागने की प्रयास किया। लेकिन छाये घने कोहरे (फॉग) और गाड़ी अत्यधिक गति के कारण चालक संतुलन खो बैठा, जिससे गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई।
क्रूरता की हदें पार
गाड़ी के अंदर गोवंश को बेहद क्रूरतापूर्ण तरीके से ठूंस-ठूंस कर भरा गए थे। गौरक्षा टीम ने हिम्मत दिखाते हुए एक गौतस्कर को पकड़ लिया। बाकी दो आरोपी दो भाग निकले
घटना की सूचना तुरंत कोतवाली पुलिस को दी गोरक्ष दल के सदस्यों ने घायल गोवंश को सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया और उनका उपचारशुरु किया ।पुलिस मामले की जाँच कर रही है।



टॉप न्यूज़










शेयर करें









































