🔥 ट्रेंडिंग

शाजापुर में आवारा पशुओं को नगर पालिका ने भेजा गौशाला 

शाजापुर में आवारा पशुओं पर कार्रवाई नगर पालिका ने मवेशियों को भेजा गौशाला 

शाजापुर।शहर में आवारा पशुओं की समस्या से निपटने के लिए नगर पालिका ने शनिवार को अभियान शुरू किया  शाजापुर के आदर्श कालोनी टंकी चौराहे धोबी चौराहा बस स्टेंड नई सड़क सोमवारिया बाजार क्षेत्रों से 80 मवेशियों को पकड़ा गया और इन्हें टाडा बोर्डिंग गौशाला भेजा

शहर में आवारा पशुओं की संख्या काफी बढ़ गई थी शहर के मुख्य मार्ग पर मवेशियों के जमावड़े के कारण हादसे हो रहे थे अभी हाल ही में सांडो की लड़ाई में एक आदमी घायल हो गया था

शाजापुर में आवारा पशुओं पर कार्रवाई नगर पालिका ने मवेशियों को भेजा गौशाला 

शाजापुर।शहर में आवारा पशुओं की समस्या से निपटने के लिए नगर पालिका ने शनिवार को अभियान शुरू किया  शाजापुर के आदर्श कालोनी टंकी चौराहे धोबी चौराहा बस स्टेंड नई सड़क सोमवारिया बाजार क्षेत्रों से 80 मवेशियों को पकड़ा गया और इन्हें टाडा बोर्डिंग गौशाला भेजा

शहर में आवारा पशुओं की संख्या काफी बढ़ गई थी शहर के मुख्य मार्ग पर मवेशियों के जमावड़े के कारण हादसे हो रहे थे अभी हाल ही में सांडो की लड़ाई में एक आदमी घायल हो गया था

पंडितों के प्रदर्शन के बाद बड़ी कार्रवाई एसडीएम से छीना प्रभार

आकाश विजयवर्गीय ने शुरू किया घर-घर राशन वितरण और जन-जागरण अभियान

अब इस बात पर गुस्साए करनी सेना परिवार प्रमुख जीवन सिंह शेरपुर कही बड़ी बात

पंडितों के प्रदर्शन के बाद बड़ी कार्रवाई एसडीएम से छीना प्रभार

टंट्या मामा की मूर्ति स्थापना को लेकर विवाद