शाजापुर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) शाजापुर युवा दिवस के उपलक्ष्य में ‘लोकसभा युवा संसद: नई पीढ़ी, नई दिशा’ कार्यक्रम का आयोजन कर रही है। यह कार्यक्रम 9 जनवरी 2026, शुक्रवार को सुबह 8:30 बजे शाजापुर के गांधी हॉल में आयोजित होगा। इसकी जानकारी प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस पंडित बालकृष्ण शर्मा नवीन महाविद्यालय में आयोजित एक प्रेस वार्ता में दी गई। प्रेस वार्ता में मालवा प्रांत के सह मंत्री मनोज जाट और शाजापुर नगर मंत्री पवन गुर्जर सहित विद्यार्थी परिषद के कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे। मीडिया से चर्चा करते हुए वक्ताओं ने कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी।
कार्यक्रम की थीम “विकसित भारत 2047 का आधार सामाजिक समरसता, सबका प्रयास और सांस्कृतिक राष्ट्रवाद” रखी गई है। इसमें लगभग 45 छात्र-छात्राएं भाग लेंगे, जो लोकसभा की प्रक्रिया के माध्यम से समसामयिक विषयों पर अपने विचार प्रस्तुत करेंगे। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। सर्वश्रेष्ठ प्रतिनिधि को 5000 रुपये, उपविजेता को 3000 रुपये और विशेष उल्लेख (प्रथम व द्वितीय) को 1000-1000 रुपये दिए जाएंगे। इसके अतिरिक्त, तीन माननीय उल्लेख पुरस्कार भी प्रदान किए जाएंगे। विजेताओं को ट्रॉफी, मेडल और प्रमाणपत्र मिलेंगे, जबकि सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाणपत्र प्रदान किया जाएगा।
🔔 यह भी पढ़ें...
उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि देवास लोकसभा सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी होंगे, जबकि आरएसएस के विभाग कार्यवाह शैलेन्द्र सोनी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। समापन समारोह में विधायक अरुण भीमावद मुख्य अतिथि होंगे और मालवा प्रांत संगठन मंत्री संदीप वैष्णव विशेष उपस्थिति देंगे।



टॉप न्यूज़









शेयर करें








































