नव वर्ष पर पूर्ण सतर्कता एव सुरक्षा बरतने हेत् दिए निर्देश
शाजापुर।नव वर्ष को लेकर पलिस सतर्क अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक उज्जैन जोन उज्जैन श्री उमेश जोगा एवं पुलिस उप महानिरीक्षक उज्जैन रेंज उज्जैन श्री नवनीत भसीन् द्वारा विडियों कॉफेस के माध्यम से उज्जैन रंज के जिलो उज्जैन देवास शाजापुर एवं आगर मालवा को नव वर्ष पर पूर्ण सतर्कता एव सुरक्षा बरतने हेत् निर्देश दिये गये जिसमें पुलिस अधीक्षक, अति पुलिस अधीक्षक, नगर पुलिस अधीक्षक, अनुविभागिय अधिकारी पुलिस एवं समस्त थाना प्रभारी उपस्थित रहें संवेदनशील क्षेत्रों ें सतत एवं सघन पेट्रोलिंग करावे तथा आवश्यकता अनुसार फिक्स पैकेट आदि लगावे सार्वजनिक स्थलों जैसे रेस्टोरेंट, होटल, रिसोर्ट, ढाबा, बाजार, पार्क, माल एवं धार्मिक स्थलों आदि पर विशेष सूरक्षा व्यवस्था की जावे। महत्वपर्ण प्रतिष्ठानों माल, बाजार आदि में एंटी सेवोटाज चेकिंग कराई जावे यातायात व्यवस्था सुदढ़ रखी जाए ब्रीथ एनालाइजर का भी उपयोग किया जाए नव वर्ष की पर्व संध्या पर शराब पीकर वाहन चलाने व अवैधानिक कृत करने वालों पर सतत सुक्ष्म निगाह रखी जा कर साक्ष्य अनुसार वैधानिक कार्रवाई सनिश्चित करें।पिकनिक स्थान पर पर्याप्त सरक्षा व्यवरथा रखी जावे। नदी डैम में जहां पिकनिक स्थान
🔔 यह भी पढ़ें...
हो वहां पर सूरक्षा के आवश्यक उपकरण मोटर वोट एवं गोताखोरों आदि की समुचित
व्यवस्था रखी जावे । छात्रावासो में जाकर वहां के स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं को नव वर्ष के संबंध में उचित समझार्ईश एवं मार्गदर्शन दिया जावें शराब पीकर वाहन चलाने वालो पर सख्त वैधानिक कार्यवाही करें, जिससे कोई दर्घटना ना हो तथा किसी परिवार में शोक न हो।
किसी भी प्रकार का हथियार लेकर चलने पर पूर्ण प्रतिबंधतीव्र गती से वाहन चलाने वालों पर कार्यवाही ।नव वर्ष के आयोजन के दौरान ध्वनी प्रद्षण न हो इसका प्रचार प्रसार करवायें, ध्वनी प्रद्षण करने वालों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जावें



टॉप न्यूज़










शेयर करें









































