कलेक्टर बाफना ने सरदार वल्लभभाई पटेल सांदीपनि विद्यालय का निरीक्षण किया
शाजापुर, । कलेक्टर ऋजु बाफना ने आज जिला मुख्यालय स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल सांदीपनि विद्यालय शाजापुर पहुंचकर विद्यालय में किये गये कार्यों का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने पुलिस हाउसिंग ऐजेंसी को 10 दिवस में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये, ताकि शीघ्र ही विद्यालय में कक्षाएं प्रारंभ की जा सके। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने कक्षाएं, हाथ धोने का स्थान, फर्नीचर आदि कार्यों को देखा। साथ ही उन्होंने विद्यालय परिसर में बेडमिंटन कोर्ट एवं फुटबॉल मैदान बनाने के निर्देश दिये।
🔔 यह भी पढ़ें...

कलेक्टर बाफना ने जिला शिक्षा अधिकारी एवं प्राचार्य को निर्देश दिये कि हस्तांतरण लेने से पूर्व शिक्षकों से एक सप्ताह में विद्यालय की कक्षाओं का बारीकी से आंकलन कराकर कमियों की पूर्ति कराएं एवं शिक्षकों से इसकी रिपोर्ट लें, इसके पश्चात ही भवन को अपने हस्तांतरण में लें। कलेक्टर ने पीडब्यूडी विभाग के अधिकारी को विद्यालय भवन का बारीकी से आंकलन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिये।

इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र शिप्रे, प्राचार्य सविता सोनी, पुलिस हाउसिंग के उपयंत्री कपिल गंगराड़े भी मौजूद थे।



टॉप न्यूज़









शेयर करें








































