इंदौर ।कई दिनों बाद आज फिर भागीरथपुरा क्षेत्र में होगा नर्मदा का पानी सप्लाई सप्लाय के पानी का उपयोग नहीं करने की दी जा रही है समझाइस इंदौर निगम आयुक्त सिंघल ने बताया कि आज दोपहर 12.30 बजे भागीरथपुरा में नर्मदा पानी का सप्लाय टेस्टिंग के लिए किया जाएगा। इस संबंध में निगम की टीम द्वारा घर-घर जाकर समझाइश दी जा रही
🔔 यह भी पढ़ें...
ओर लगातार अनाउंसमेंट किया जा रहा है कि पानी के सप्लाय दौरान आपके घर की नर्मदा लाइन की टोटी को बंद ही रखे, पानी का उपयोग ना करे और क्षेत्र में पर्याप्त मात्रा में टैंकर से पानी का सप्लाई किया जा रहा है, टैंकर का पानी उबालकर और छान कर के ही पीने मैं उपयोग करे। भागीरथपुरा पानी की टंकी से क्लोरीरेशन जलप्रदाय की टेस्टिंग आज फिर की जाएगी।
बाइट – क्षितीज सिंघल
नगर निगम कमिश्नर



टॉप न्यूज़










शेयर करें








































