धार शहर के पास प्रेमनगर बस्ती,लबरावदा फाटा, अथर स्थित रहवासी मकान से अवैध शराब जप्त की।

धार कलेक्टर श्री प्रियंक मिश्रा के आदेशानुसार, उपायुक्त आबकारी संभाग इंदौर श्री संजय तिवारी, एवं सहायक आबकारी आयुक्त जिला धार श्री राज नारायण सोनी के मार्गदर्शन में तथा सहायक जिला आबकारी अधिकारी दिनेश उदैनिया के नेतृत्व में बुधवार को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई। धार शहर के पास स्थित प्रेमनगर बस्ती,अथर, लबरावदा फाटा में सागर पिता लक्ष्मण डाबी के रहवासी मकान में शराब के भंडारण की सूचना मिलने पर रहवासी मकान की तलाशी लेने बोल्ट केन बियर, देशी मदिरा प्लेन एवं मसाला, लंदन प्राइड वोदका की कुल 120.60 बल्क लीटर शराब जप्त कर आरोपी सागर पिता लक्ष्मण निवासी प्रेमनगर बस्ती, लबरावदा फाटा, अथर के विरुद्ध म.प्र. आबकारी अधिनियम, 1915 की धारा 34(1)(क) एवं 34(2) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया ।
यह कार्यवाही नवीन विधान हेतु निर्धारित प्रक्रिया के माध्यम से वीडियो आदि बनाकर की गई। जप्त मदिरा की कुल अनुमानित क़ीमत लगभग रुपये 48,600/- है
सहायक जिला आबकारी अधिकारी दिनेश उदैनिया आबकारी उप निरीक्षक राज कुमार शुक्ला, मुख्य आरक्षक कैलाश बघेल, आरक्षक शकुंतला खराड़ी, रामसिंह बामनिया सैनिक पवन ठाकुर की टीम द्वारा कार्यवाही की गई।




शेयर करें












