जिले में साफ, स्वच्छ व गुणवत्तापूर्ण पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए

धार कलेक्टर श्री प्रियंक मिश्रा द्वारा सोमवार प्रातः 11.00 बजे कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में ली गई। बैठक में सर्वप्रथम 26 जनवरी 2026 को आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए। कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने कहा कि कार्यक्रम गरिमामय आयोजित हो। विभिन्न विभागों से संबंधित शासकीय योजना पर आधारित झांकियां निकाली जायेगी। किला मैदान में होने वाले समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का चयन कर लें। शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन में अच्छे प्रदर्शन करने वाले शासकीय सेवकों के नाम पुरस्कृत होने वालों की सूची में जरूर जोड़ें। मैदान की साफ़ सफ़ाई, परेड रिहर्सल, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारी, झांकी निर्माण आदि सभी कार्य समय सीमा में पूरे कर लिए जाए। कलेक्टर द्वारा कहा गया कि इसी के साथ ही 26 जनवरी की संध्या को भारत पर्व का आयोजन भी किया जाना हैं इस संबंध में आवश्यक तैयारियों के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने जिले में साफ, स्वच्छ व गुणवत्तापूर्ण पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने हेतु संबंधित अधिकारियों को कहा पेयजल स्त्रोतों, पानी की टंकियों, पेयजल पाइपलाइन आदि का निरीक्षण कर पेयजल की गुणवत्ता की जांच करे। जिले में कही पर भी पेयजल से संबंधित शिकायत प्राप्त होने पर त्वरित संज्ञान में लेकर उचित कार्यवाही करे। समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, पी एच ई व संबंधित अधिकारियों को कहा कि सभी के पास वाटर सप्लाई का नक्शा होना चाहिए। साफ एवं स्वच्छ पेयजल सभी की संयुक्त जिम्मेदारी हैं। पेयजल के संबंध में हमें बहुत सतर्क रहने की आवश्यकता है। ज्यादा से ज्यादा पानी के सैंपल की जांच की जाए। स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया कि जिले में कही भी उल्टी दस्त की कोई प्रकरण आए तो उसे तुरंत रिपोर्ट करे। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को आंगनवाड़ी भवनों, स्कूलों व छात्रावासों में पेयजल की गुणवत्ता की जांच किए जाने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन पर लंबित प्रकरणों की विभागवार समीक्षा कर संबंधित विभागों को शिकायतों को समय सीमा में संतुष्टिपूर्वक निराकृत किए जाने के निर्देश दिए। पब्लिक न्यूसेंस से संबंधित लंबित शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर निराकृत करें। जिला स्तरीय परामर्श दात्री समिति से संबंधित प्रकरणों पर आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा कि लंबित प्रकरणों के जवाब गुणवत्तापूर्ण दर्ज करे।
बैठक में विशेष पिछड़ी जाति PVTG समुदाय को विशेष रूप से संचालित योजनाओं के लाभ दिलाई जाने के संबंध में इसे समुदाय को चिन्हित कर लाभ दिलाई जाने के निर्देश दिए । उन्होंने आयुष्मान भारत निरामयम योजना अंतर्गत पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाने की समीक्षा, वन अधिकार के निरस्त दावों का शत प्रतिशत पुनरीक्षण कराने जाने की कार्यवाही, गीता भवन निर्माण हेतु भूमि आवंटन की विस्तार से समीक्षा की तथा संबंधित अधिकारियों को समय सीमा में आवश्यक कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिये गये। देव स्थान भूमि पर गोशालों के संचालन के संबंध में जमीन चिन्हित कर प्रस्ताव भेजे जाने के निर्देश दिए। डिजिटल क्रॉप सर्वेक्षण के संबंध में समीक्षा कर क्वालिटी चेक सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए फील्ड में जाकर निरीक्षण करे ।
सीएम हाउस, सीएम मॉनिट, अनुसूचित जाति/जनजातीय व सीएम हेल्पलाइन पर लंबित प्रकरणों को निराकृत किए जाने के निर्देश दिए। कलेक्टर द्वारा कहा गया कि जनप्रतिनिधियों से प्राप्त पत्रों के जवाब समय सीमा में दिए जाए। आयोग, धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान अंतर्गत कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत आभा आईडी की प्रगति की समीक्षा आवश्यक निर्देश दिए । इस दौरान अपर कलेक्टर श्री संजीव केशव पांडेय, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व धार तथा सभी विभागों के अधिकारीगण मौजूद थे।




शेयर करें



