🔥 ट्रेंडिंग
Daily Archive: 3 January 2026

उर्वरक वितरण व्यवस्था, 1 जनवरी 2026 से लागू हुई “ई-विकास प्रणाली

 

धार में दो दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न।

धार मध्य प्रदेश शासन द्वारा प्रदेश की कृषि व्यवस्था को डिजिटल, पारदर्शी एवं जवाबदेह बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए 1 जनवरी 2026 से “उर्वरक वितरण हेतु ई-विकास प्रणाली को प्रदेशभर में लागू कर दिया गया है। इस नई व्यवस्था के प्रभावी क्रियान्वयन को सुनिश्चित करने हेतु श्री ज्ञानसिंह मोहनिया, उप संचालक, किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग, जिला धार के निर्देशन में दो दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।उपसंचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर के प्रथम दिवस जिले की शासकीय एवं सहकारी संस्थाओं के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को ई-विकास प्रणाली के तकनीकी एवं प्रशासनिक पहलुओं का प्रशिक्षण दिया गया। वहीं द्वितीय दिवस जिले के निजी पंजीकृत फर्टिलाइज़र विक्रेताओं को नई उर्वरक वितरण प्रणाली के तहत कार्य करने की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।

अधिकारियों ने बताया कि ई-विकास प्रणाली शासन की एक दूरदर्शी योजना है, जिसका उद्देश्य उर्वरक वितरण व्यवस्था में पारदर्शिता लाना, किसानों को समय पर खाद उपलब्ध कराना तथा कालाबाजारी एवं अनियमितताओं पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करना है।पोर्टल की गहन तकनीकी ट्रेनिंग कृषि विभाग के श्री संतोष पाटीदार, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी द्वारा ई-विकास पोर्टल की विस्तृत एवं व्यावहारिक तकनीकी ट्रेनिंग दी गई। प्रशिक्षण के दौरान विक्रेताओं एवं अधिकारियों को उर्वरकों की ऑनलाइन स्टॉक एंट्री, बिक्री प्रक्रिया, किसान आधार / पहचान सत्यापन, रियल-टाइम डेटा अपलोड, रिपोर्ट जनरेट एवं निगरानी प्रणाली की विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही संभावित तकनीकी समस्याओं एवं उनके समाधान पर भी चर्चा की गई।

किसानों को मिलेगा सीधा लाभ-अधिकारियों ने बताया कि ई-विकास प्रणाली लागू होने से जिले के किसानों को उचित दर पर सही मात्रा में उर्वरक, समय पर उपलब्ध होगा। डिजिटल निगरानी व्यवस्था से यह सुनिश्चित किया जा सकेगा कि उर्वरक केवल पात्र किसानों को ही वितरित हो तथा किसी भी प्रकार की फर्जी बिक्री या अवैध भंडारण पर तुरंत कार्रवाई की जा सके।

अनिवार्य होगा नई व्यवस्था का पालन-प्रशिक्षण में स्पष्ट किया गया कि ई-विकास प्रणाली का पालन सभी शासकीय संस्थाओं एवं उर्वरक विक्रेताओं के लिए अनिवार्य रहेगा। किसी भी प्रकार की लापरवाही, गलत प्रविष्टि या नियम उल्लंघन की स्थिति में संबंधित के विरुद्ध नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी। कार्यक्रम के समापन पर अधिकारियों ने सभी प्रतिभागियों से शासन की इस डिजिटल पहल को सफल बनाने में सक्रिय सहयोग करने की अपील की तथा कहा कि यह प्रणाली किसानों के हित में एक मील का पत्थर साबित होगी।

प्रशिक्षण कार्यक्रम श्री डी.एस. मोर्य, सहायक संचालक कृषि तथा श्रीमती संगीता तोमर, सहायक संचालक कृषि, श्री संतोष पाटीदार, व.कृ.वि.अ. की उपस्थिति में हुआ संपन्न।

शाजापुर खेत के कुएं में मिला युवक का शव,

शाजापुर खेत के कुएं में मिला युवक का शव, क्षेत्र में सनसनी शाजापुर। जिले के सुनेरा थाना क्षेत्र के ग्राम तूहेड़िया में शनिवार दोपहर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक खेत पर स्थित कुएं में ग्रामीण युवक का शव तैरता हुआ मिला। मृतक की पहचान प्रहलाद सिंह राजपूत (35 वर्ष) के रूप में हुई … Read more

शालिनी मार्ग पर दुषित पेयजल सप्लाई के बाद मौके पर पहुॅचे विधायक प्रताप ग्रेवाल कहा नगर में प्रदाय जल का परिक्षण कराए। 

 


सरदारपुर  नगर के शालिनी मार्ग पर दुषित पेयजल सप्लाई की खबर मिडीया मे प्रमुखता के साथ प्रकाशित होने के बाद नगर परिषद अमला तेजी से सक्रिय है। वही विधायक प्रताप ग्रेवाल को जब मिडीया के माध्यम से इसकी जानकारी मिली तो शनिवार को सुबह वे शालिनी मार्ग पर पहुॅचे। विधायक प्रताप ग्रेवाल ने नगर परिषद के जवाबदारो को सख्त लहजे मे कह दिया की लापरवाही बर्दाशत नही की जायेगी, नगर परिषद की जवाबदारी है जनता को शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाना। विधायक प्रताप ग्रेवाल ने नगर परिषद सीएमओ को नगर में प्रदाय जल के परीक्षण करवाने के निर्देश दिए एवं मौके पर मौजूद लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के ब्लाक समन्वयक अधिकारी बीएल परवार से पानी की टेस्टिग आदि के बारे मे जानकारी ली। जिस पर बीएल परवार ने विधायक प्रताप ग्रेवाल को बताया की हर माह पानी की टेस्टीग होना चाहिए नगर परिषद के द्वारा 2 जनवरी को पानी का नमुना दिया गया है जिसकी जांच करवाई जा रही है। जांच रिर्पोट के बाद बता सकेगे की पानी मे क्लोरीन की मात्रा कितनी है तथा दुषित पानी मे कौन से बैक्टीरिया है।
निरीक्षण के दौरान अध्यक्ष प्रतिनिधि अर्पित ग्रेवाल, सीएमओ यशवंत शुक्ला, उपयंत्री कविता जमरे, पीएचई विभाग के बाबूलाल परवार, पार्षद प्रतिनिधि परवेज लोदी, मुन्ना बंसल, सुनील गर्ग आदि उपस्थित थे।

तेंदुए ने एक गाय और एक भैंस के बछड़े पर किया हमला कई दिनों से क्षेत्र में घूम रहा है तेदुआ

तेंदुए ने एक गाय और एक भैंस के बछड़े पर किया हमला कई दिनों से क्षेत्र में घूम रहा है तेदुआ शाजापुर। जिले के सुंदरसी थाना क्षेत्र में खामखेड़ा गांव में शनिवार दोपहर करीब 12 बजे एक तेंदुए ने मवेशियों पर हमला कर दिया। इस हमले में एक भैंस का बछड़ा घायल हो गया, जबकि … Read more

कबीर फाउंडेशन शाजापुर ने मनाया राष्ट्रमाता सावित्री बाई फुले की जन्मजयंती 

  शाजापुर।सामाजिक समरसता में कबीर फाउंडेशन शाजापुर मध्यप्रदेश के तत्वाधान में वरिष्ठ संरक्षक मंडल के साथ राष्ट्रमाता सावित्री बाई फुले की जन्मजयंती पर बलाई समाज द्वारा आज मालवीय बलाई समाज धर्मशाला लौंदिया रोड शाजापुर में माता सावित्री बाई फुले की जयंती मनाई गई जिसमें सर्वप्रथम बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर एवं राष्ट्रमाता के चित्र पर … Read more

अवैध शराब कारोबार पर करैरा में बड़ी कार्रवाई, 446 लीटर हाथ भट्टी शराब जब्त

  शिवपुरी।दिनारा करेरा जिले में अवैध शराब कारोबार के विरुद्ध आबकारी विभाग द्वारा लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में आज वृत्त करैरा अंतर्गत आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। यह कार्रवाई कलेक्टर रविन्द्र चौधरी एवं उपायुक्त आबकारी संभागीय उड़नदस्ता ग्वालियर संदीप शर्मा के निर्देशन में तथा जिला आबकारी अधिकारी … Read more

पंच व उपसरपंच प्रतिनिधि ने ग्राम पंचायत में हो रहे भ्रष्टाचार को लेकर उठाया मुद्दा 

किशोर सिंह राजपूत शाजापुर  निर्माण कार्य की राशि निकाली गई लेकिन कार्य अभी तक अधूरा प्रसिद्ध बालाजी मंदिर के पास गंदगी का अंबार नल से आ रहा गंदा पानी टंकी की नहीं होती सफाई  शाजापुर। जिले की जनपद पंचायत मोहन बड़ोदिया के अंतर्गत लगने वाली ग्राम पंचायत अययापुर में सरपंच सचिव पर भ्रष्टाचार के आरोप … Read more

नगर के प्रतिष्ठित राजेंद्र प्रसाद के पौत्र को गणमान्यों ने दिए आशीर्वाद।

नगर के प्रतिष्ठित राजेंद्र प्रसाद के पौत्र को गणमान्यों ने दिए आशीर्वाद। वाराणसी। काशी के प्रतिष्ठित नागरिक राजेंद्र प्रसाद सदस्य संयुक्त श्रीमाली सभा वाराणसी के पौत्र एवं अमर कुमार सैनी के पुत्र का प्रथम जन्म दिवस समारोह का आयोजन नदेसर स्थित प्रकाश लान में धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सभा के जिलाध्यक्ष … Read more

शाजापुर जिला अस्पताल की नालियां कई दिनों साफ नहीं हुई है

शाजापुर जिला अस्पताल की नालियां कई दिनों साफ नहीं हुई है । शाजापुर। जिला अस्पताल परिसर की नालियां पिछले कई दिनों से साफ नहीं हुई हैं। गंदगी से भरी ये नालियां दुर्गंध फैला रही हैं, जिससे मरीजों व परिजनों को भारी परेशानी हो रही है। नगर पालिका और अस्पताल प्रशासन आंखें मूंदे बैठे हैं। अस्पताल … Read more

कलेक्टर श्री मिश्रा की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक संपन्न।

माता सावित्रीबाई फुले जयंती पर गरीब बच्चों में पठन-पाठन सामग्री का वितरण 

कलेक्टर बाफना ने सरदारवल्लभभाईपटेलसांदीपनि विद्यालय का निरीक्षण किया

राष्ट्र स्तरीय जिम्नॉस्टिक प्रतियोगिता में हुआ चयन

वरिष्ठ नागरिक को डिजिटल अरेस्ट करने के मामले मे पुलिस नें किया मामला दर्ज….