धार कलेक्टर श्री प्रियंक मिश्रा के आदेशानुसार एवं सहायक आबकारी आयुक्त श्री राजनारायण सोनी के मार्गदर्शन में जिले में अवैध मदिरा के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
इसी कड़ी में शुक्रवार को सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री मोहन भायल के नेतृत्व में वृत्त कुक्षी के आबकारी उप निरीक्षक एकता सोनकर एवं मनावर कुक्षी, धमरपुरी की संयुक्त टीम द्वारा ग्राम चाखलीया में खेत पर बने एक कमरे की विधिवत् तलाशी लेने पर 10 गाते की पेटी में 111 बल्क लीटर देसी विदेशी मदिरा बरामद हुई। जिसमें 07 पेटी माऊट 6000 केन बियर विदेशी मदिरा 500 एमएल क्षमता की, 02 पेटी देसी प्लेन मदिरा के 180 एमएल क्षमता के पांव, 01 पेटी गोवा व्हिस्की विदेशी मदिरा के 180 एमएल क्षमता के बरामद एवं जप्त कर कब्जे आबकारी लिया जाकर मौके से फरार अज्ञात आरोपी के विरुद्ध विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारोंओं के तहत विधिवत् कार्यवाही कर प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर प्रकरण विवेचना में लिया गया।

इसी प्रकार सुसारी नाला किनारे दबिश् कर 2100 किलोग्राम महुआ लहान एवं 30 लीटर हाथ भट्टी मदिरा बरामद एवं जप्त कर 34 (1) के तहत 01 प्रकरण कायम किया गया। उक्त जप्त मदिरा एवं महुआ लहान का अनुमानित मूल्य 247320 रुपए है। उक्त कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री मोहन भायल, श्री प्रशांत मंडलोई, श्री विवेक मिश्रा एवं आबकारी उप निरीक्षक एकता सोनकर एवं वर्षा राजपूत व कुक्षी, मनावर धर्मपुरी के आबकारी मुख्य आरक्षक, आरक्षक का विशेष सहयोग रहा।




शेयर करें





