🔥 ट्रेंडिंग
Daily Archive: 25 December 2025

आज बड़ोदिया मंडल के ग्राम भोपावर में हिंदू सम्मेलन समिति की बैठक सम्पन्न हुई।

भोपावर ( सरदारपुर )

आज  श्री गणेश बड़केश्वर महादेव गौशाला धाम भोपावर मे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के उप खंड रिंगनोद अंतर्गत मंडल बड़ोदिया की मंडल हिंदू सम्मेलन समिति की बैठक भोपावर में सम्पन्न हुई। बैठक में मंडल सम्मेलन की समिति बनी ओर मंडल संयोजक, सह संयोजक, कोषाध्यक्ष तय हुए और सभी गांव के पालक तय कर ग्राम बैठक की दिनांक तय की गई
11 जनवरी 2026 को हिंदू सम्मेलन तय हुआ एवं
दिनांक 01 जनवरी 2026 को भूमि पूजन का कार्यक्रम तय हुआ है। मंडल हिंदू सम्मेलन समिति की बैठक मे 5 गांवों से
उपस्थिति थी
समिति द्वारा समाजिक समरसता, सांस्कृतिक जागरण एवं राष्ट्रहित से जुड़े कार्यों को और अधिक प्रभावी रूप से आगे बढ़ाने का संकल्प लिया गया।

ज्ञानपूरा में वीरबाल दिवस के अवसर पर बालिकाओं के साथ चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

धार  भारत सरकार मंत्रालय महिला एवं बाल विकास दिल्ली द्वारा राष्ट्रीय स्तर का उत्सव भारत के भविष्य की नीव माने जाने वाले बच्चों को सम्मानित करने हेतु राष्ट्रीय स्तर पर वीरबाला दिवस का आयोजन किया जाना था। कलेक्टर श्री प्रियंक मिश्रा के निर्देशानुसार एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री सुभाष जैन के मार्गदर्शन में 25 दिसंबर 2025 को कस्तूरबा गांधी छात्रावास ज्ञानपूरा में वीरबाल दिवस के अवसर पर बालिकाओं के साथ चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। साथ ही चेयर रेस, कब्बडी ,रस्सीकूद,गीत एवं कविता मेमोरी गेम आदि प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।

वीर बाल दिवस का आयोजन साहिबजादा जोरावर सिंह और साहिबजादा फतेह सिंह द्वारा दिये गये सर्वोच्च बलिदान के संबंध में प्रतिवर्ष 26 दिसम्बर को वीर बाल दिवस मनाया जाता है। यह दिवस भारत के भविष्य की नींव माने जाने वाले बच्चों को सम्मानित करने के लिये समर्पित एक राष्ट्रीय उत्सव है। इस पहल का उद्देश्य युवा प्रतिभाओं का पोषण करना, रचनात्मकता को बढ़ावा देना और उन्हें विकसित भारत के सपने में योगदान देने के लिये मनाया जाता है । इसी अंतर्गत आयोजित की गई प्रतियोगिताओं में छात्रावास की बालिकाएं हर्षिता राठोर, रीना पवार, देवकी चौहान, निशा डाबर, पूजा डाबर, रंजना डावर, आशा डाबी, स्मिता भाकर, माया धुधं, पायल भूरिया विजेता रही छात्रावास अधीक्षिका श्रीमती संध्या यादव एवं सुश्री वंदना रघुवंशी द्वारा बालिकाओं को प्रोत्साहन भेंट दी गई। वन स्टॉप सेंटर से चेतना राठौर, लीला रावत, सरिता चौहान उपस्थित थे

खरमास में रिंगनोद के प्राचीन मनोकामनेश्वर महादेव मंदिर पर पंचदिवसीय शिव महापुराण कथा का आयोजन 

 


रिंगनोद के अति प्राचीन श्री मनोकामनेश्वर महादेव मंदिर पर 26 दिसंबर शुक्रवार से 30 दिसंबर 2025 मंगलवार तक पंचदिवसीय श्री शिव महापुराण कथा का आयोजन मनकामेश्वर भक्त मंडल एवं ग्रामीण जनों द्वारा , खेड़ा पीपलोदी (रतलाम) के प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित श्री बालकृष्ण जी नागर के मुखारविंद से प्रतिदिन दोपहर 12:00 बजे से 3:00 तक संगीतमय धर्म गंगा बहेगी।
शिव महापुराण कथा अंतर्गत प्रथम दिवस 26 दिसंबर शुक्रवार को प्रातः 10:00 बजे बस स्टैंड हनुमान मंदिर से विशाल कलश यात्रा का आयोजन गांव के मुख्य मार्गो से होता हुआ कथा स्थल, महादेव घाट मंदिर पर शोभा यात्रा के पहुंचने, के पश्चात शिव महापुराण कथा का, श्री गणेश शुभ मुहूर्त में होगा।
उक्त धार्मिक आयोजन को लेकर स्थान की महत्ता एवं समय की अनुकूलता से ग्रामीणों में खासा उत्साह देखा जा रहा है।
श्री मनोकामनेश्वर महादेव -ग्रामीणों के मन में विराजित होकर मन की कामनाओं को पूर्ण करने वाले महादेव का स्थान है। गांव की आबादी से हटकर प्राकृतिक वातावरण में कल कल बहते जीवन दायिनी सरिता के समीप ही भगवान भोलेनाथ का अतिप्राचीन मंदिर स्थित है जहां पर श्रावण मास एवं शिवरात्रि पर शिव भक्तों की धार्मिकता एवं एकजुटता हजारों की संख्या में देखी जा सकती है।
पूर्व में उक्त स्थल पर नव निर्मित मंदिर का निर्माण , मनमोहक विशाल गार्डन एवं नगर चौरासी सहित अनेको धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन आरती मंडल सदस्यो, मनकामनेश्वर भक्त मंडल एवं ग्रामीण जनों की धार्मिक एकजुटता से संभव हुआ है।
हिंदू पंचांग के अनुसार वर्ष में एक महीना ( 16 दिसंबर से 14 जनवरी तक ) खरमास का होता है जब सूर्य देव धनु या मीन राशि में प्रवेश करते हैं जिससे इस दौरान विवाह, गृह प्रवेश, मुंडन जैसे सभी मांगलिक कार्य रुक जाते हैं और यह अवधि संयम, दान और भक्ति के लिए शुभ मानी जाती है।
यह समय भगवान की पूजा भजन – कीर्तन , तप और आध्यात्मिक कार्यों के लिए शुभ होता है।
पंचदिवसीय श्री शिव महापुराण कथा अंतर्गत प्रतिदिन हवन, लघु रुद्र एवं भोलेनाथ का अभिषेक होगा। रात्रि में क्षेत्र की प्रसिद्ध विभिन्न मंडलीयो द्वारा संगीतमय सु मधुर भजनों की प्रस्तुतियां दी जाएगी ।
शिव महापुराण कथा में आसपास के क्षेत्रों से हजारों की संख्या में कथा श्रवण करने मनोकामनेश्वर महादेव मंदिर रिंगनोद पर पहुंचेंगे।

ऐसा क्या हुआ कि विद्यार्थियों ने किया जाम

  शाजापुर। सीनियर बालक छात्रावास क्रमांक 1 के विद्यार्थियों ने गुरुवार को एबी रोड पर चक्का जाम कर प्रदर्शन किया। यह विद्यार्थी छात्रावास में अव्यवस्थाओं को लेकर परेशान थे। विद्यार्थियों का कहना है कि मेन्यू अनुसार भोजन नहीं दिया जा रहा है। तेज ठंड के दौरान भी ओढ़ने के लिए पर्याप्त कंबल आदि नहीं मिल … Read more

ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त, एफआईआर दर्ज

चिचोली में अवैध रेत खनन पर खनिज विभाग की छापामार कार्यवाही विराट सवेरा बालाघाट। बालाघाट जिला प्रशासन के निर्देशों के पालन में 24 दिसंबर 2025 को खनिज विभाग के अमले द्वारा तहसील खैरलांजी के ग्राम चिचोली क्षेत्र में रेत खनिज के अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण की रोकथाम के लिए छापामार कार्यवाही की गई है। … Read more

A.K.N. ट्रेडर्स परसवाड़ा का गोदाम सील

धान उपार्जन में अनियमितता पर प्रशासन की सख्ती,  विराट सवेरा बालाघाट। धान उपार्जन केंद्रों में व्यापारियों द्वारा की जा रही संभावित अनियमितताओं पर रोक लगाने के उद्देश्य से आज दिनांक 24 दिसंबर 2025 को प्रशासन द्वारा सख्त कार्रवाई की गई। इसी क्रम में तहसीलदार  बबीता सूर्या, मंडी निरीक्षक  भीमेंद्र चौधरी एवं कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी  मिलन … Read more

पंडितों के प्रदर्शन के बाद बड़ी कार्रवाई एसडीएम से छीना प्रभार

आकाश विजयवर्गीय ने शुरू किया घर-घर राशन वितरण और जन-जागरण अभियान

अब इस बात पर गुस्साए करनी सेना परिवार प्रमुख जीवन सिंह शेरपुर कही बड़ी बात

पंडितों के प्रदर्शन के बाद बड़ी कार्रवाई एसडीएम से छीना प्रभार

टंट्या मामा की मूर्ति स्थापना को लेकर विवाद